चंडीगढ़: पंजाब के DGP ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ रविवार को अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। डीजीपी गौरव यादव और गृह मंत्रालय में निदेशक मयंक मिश्रा खनौरी बॉर्डर पहुंचे और उनकी मांगों को भी सुना। कैंसर से पीड़ित जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर अनशन पर बैठे हुए हैं। बता दें कि ये मुलाकात सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र तथा पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को डल्लेवाल से तुरंत मुलाकात के लिए निर्देश देने के दो दिन बाद हुई है।
डल्लेवाल का जाना स्वास्थ्य
मुलाकात के बाद डीजीपी गौरव यादव ने कहा, ‘‘हम डल्लेवाल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने आए थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे साथ भारत सरकार के प्रतिनिधि मयंक मिश्रा रहे, जिन्हें विशेष रूप से यहां भेजा गया है।’’ वहीं मयंक मिश्रा ने कहा, ‘‘हमने उनकी मांगें भी सुनी हैं।’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘किसी तरह का कोई प्रस्ताव नहीं था। मैं यहां उनकी बात सुनने और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालना करने के लिए आया हूं।’’ डीजीपी ने कहा, ‘‘हमने डल्लेवाल से अपील की है कि जिस तरह से वह शांतिपूर्ण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं उसकी हर जगह सराहना हो रही है। सरकार ने भी इसका संज्ञान लिया है।’’
किसान नेताओं से चल रही बात
डीजीपी ने कहा, ‘‘हम लगातार किसान नेताओं से बात कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हम सकारात्मक नतीजे पर पहुंचेंगे।’’ एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का रुख स्पष्ट है और वह किसानों की मांगों को जायज मानती है और इसका समर्थन भी करती है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने कोशिश की है कि उन्हें सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। पंजाब सरकार का प्रयास है कि किसानों की मांगों को पूरा किया जाए।’’ यादव ने कहा कि डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। (इनपुट- एजेंसी)
यह भी पढ़ें-
कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर को लगी गोली, भागने की फिराक में था आरोपी; मुठभेड़ में हुआ घायल
फडणवीस कैबिनेट में शामिल होंगे ये चेहरे, इन विधायकों के पास आया फोन, देखें फाइनल लिस्ट