Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. CM भगवंत मान ने जीएनडीयू में लेखक सुरजीत पातर के नाम पर की AI सेंटर स्थापित करने की घोषणा

CM भगवंत मान ने जीएनडीयू में लेखक सुरजीत पातर के नाम पर की AI सेंटर स्थापित करने की घोषणा

सीएम भगवंत मान ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस होगा और इस पहल के लिए विश्वविद्यालय को पूर्ण समर्थन एवं सहयोग दिया जाएगा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 14, 2025 21:54 IST, Updated : Jan 14, 2025 21:55 IST
bhagwant mann
Image Source : PTI भगवंत मान

अमृतसर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को प्रतिष्ठित लेखक सुरजीत पातर के नाम पर यहां गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (GNDU) में नैतिकतापूर्ण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) केंद्र स्थापित करने की घोषणा की। प्रख्यात कवि-लेखक सुरजीत पातर की जयंती पर एक समारोह की अध्यक्षता करते हुए मान ने कहा कि केंद्र अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस होगा और इस पहल के लिए विश्वविद्यालय को पूर्ण समर्थन एवं सहयोग दिया जाएगा।

महान लेखकों की स्मृति में एक पुरस्कार शुरू करने की भी घोषणा

सुरजीत पातर का पिछले साल मई में निधन हो गया था। मान ने महान लेखकों की स्मृति में एक पुरस्कार शुरू करने की भी घोषणा की जो उभरते लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाएगा। पातर को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मान ने उनके निधन को पंजाबी साहित्य के लिए एक बड़ी और अपूरणीय क्षति बताया।

पंजाबी यूनिवर्सिटी को वित्तीय संकट से उबारने के लिए करोड़ों का फंड आवंटित

मान ने कहा कि पातर पंजाबी साहित्य के महानतम लेखकों में से एक थे, जिनके साथ उनका मजबूत निजी रिश्ता था। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला को वित्तीय संकट से बाहर निकालने के लिए 350 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि आवंटित की है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement