चंडीगढ़: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ ही पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हुआ। इन चारों विधानसबा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए शनिवार को मतगणना हुई। पंजाब की गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक और बरनाला सीट पर उपचुनाव हुए। तीन में आम आदमी पार्टी और एक सीट पर कांग्रेस की जीत हुई है।
चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा में AAP के उम्मीदवारों की जीत
चब्बेवाल में, ‘आप’ के इशांक कुमार चब्बेवाल की जीत हुई है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इशांक कुमार ने 28692 वोटों से जीत दर्ज की है। आप के उम्मीदवार को कुल 51904 वोट मिले हैं। कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत कुमार को 23214 वोट मिले हैं। भारीतय जनता पार्टी के उम्मीदवार सोहन सिंह ठंडल को 8692 वोट मिले हैं।
गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लन की जीत हुई है। ढिल्लन को 71,644 वोट मिले हैं। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वारिंग को हराया है। यहां से तीसरे नंबर पर मनप्रीत सिंह बादल रहे हैं।
डेरा बाना नानक सीट पर AAP उम्मदीवार की जीत
डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरुदीप सिंह रंधावा की जीत हुई है। रंधावा ने कांग्रेस प्रत्याशी जतिंदर कौर रंधावा को 5699 वोटों से हराया है। इस सीट पर तीसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार रवि करन सिंह रहे। बीजेपी उम्मीदवार को सिर्फ 6505 वोट मिले हैं।
बरनाला में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत
बरनाला सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई है। कांग्रेस उम्मीदवार ने कुलदीप सिंह ढिल्लन ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल को 2157 वोटों से हराया है। इस सीट पर भी बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लन को 17958 वोट मिले हैं।
चार सीटों पर हुआ उपचुनाव
बता दें कि पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। इसमें गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित) और बरनाला सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को हुआ था। इन सीट के विधायकों के इस साल की शुरुआत में लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था।
यह भी पढ़ें-
यूपी की फूलपुर विधानसभा सीट पर कौन चल रहा आगे, जानें किसे मिली कितनी बढ़त
महाराष्ट्र चुनाव नतीजों से जुड़ी बड़ी खबर, CM बन सकते हैं देवेंद्र फडणवीस, मिलने पहुंचे BJP अध्यक्ष