Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब के राज्यपाल के समर्थन में बोले सुनील जाखड़, CM मान को कहा- एक कप चाय पर सुलझ जाना चाहिए था मामला, लेकिन...

पंजाब के राज्यपाल के समर्थन में बोले सुनील जाखड़, CM मान को कहा- एक कप चाय पर सुलझ जाना चाहिए था मामला, लेकिन...

सीएम मान द्वारा अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल पर हाल ही में राज्यपाल ने एक बयान दिया था। इसके कुछ दिन बाद ही बीजेपी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ का बयान सामने आया है। उन्होंने भगवंत मान को राज्यपाल का सम्मान करने की सलाह दी है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Aug 08, 2023 19:15 IST, Updated : Aug 08, 2023 19:21 IST
पंजाब के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़
Image Source : FILE PHOTO पंजाब के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। इस बीच, राज्यपाल पुरोहित ने हालिया एक बयान में कहा था कि सीएम मान ने उनके लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। राज्यपाल ने सीएम पर जून में हुए विधानसभा सत्र के दौरान उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर अब बीजेपी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ की प्रतिक्रिया सामने आई है।

"राज्यपाल-CM के बीच चल रही खींचतान दुर्भाग्यपूर्ण"

सुनील जाखड़ ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के खिलाफ अपमानजनक  शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की निंदा की। जाखड़ ने मान को राज्यपाल के लिए 'गलत शब्द' का इस्तेमाल नहीं करने और उनका सम्मान करने की सलाह दी। जाखड़ ने अमृतसर में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा,''राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच चल रही खींचतान दुर्भाग्यपूर्ण है। यह मामला एक कप चाय पर सुलझ जाना चाहिए था, लेकिन मान ने आम आदमी पार्टी (AAP) की गहरी साजिश के तहत जानबूझकर राज्यपाल के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल कर तनाव पैदा कर दिया।''

मुख्यमंत्री मान को लिखे पत्र में राज्यपाल ने क्या कहा?

गौरतलब है कि पंजाब की आप सरकार और राजभवन के बीच विभिन्न मुद्दों पर खींचतान चल रही है, जिसमें जून में बुलाया गया दो दिवसीय विधानसभा सत्र का भी मुद्दा है। हाल में मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में पुरोहित ने विधानसभा में राज्यपाल को 'वेहला' कहने संबंधी मान की टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए कहा था,"आपके द्वारा कोई भी अपमानजनक या अनुचित शब्द मेरे संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने से मुझे नहीं रोक पाएगा।'' 

राज्यपाल की चेतावनी- मामला दर्ज करवाया जाएगा 

वहीं, अपने हालिया एक बयान में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कहा, "सीएम मान मेरे खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, 'लेटर लिखता रहता है..वेल्ला है।' पुरोहित ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था, "मुख्यमंत्री को सदन में कुछ कानूनी सुरक्षा प्राप्त है, तो इसका मतलब यह नहीं कि वे मेरे खिलाफ ऐसी टिप्पणी करेंगे। अगर वो ऐसा करते हैं, तो सीएम मान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 के तहत मामला दर्ज करवाया जाएगा।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement