चंडीगढ़ः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने शुक्रवार को एक्ट्रेस और नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल द्वारा कथित रूप से थप्पड़ मारे जाने को ‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया और कहा कि असहमति व्यक्त करने के लिए किसी भी प्रकार की हिंसा अस्वीकार्य है। जाखड़ ने कहा, ‘‘इससे भी अधिक चिंता की बात यह है कि सुरक्षा वर्दी पहने एक व्यक्ति इस तरह के गैर-कानूनी हिंसक कृत्य में शामिल था।
कांस्टेबल ने गुरुवार को मारा था थप्पड़
कंगना ने बृहस्पतिवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान कांस्टेबल ने उनके चेहरे पर थप्पड़ मारा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक अन्य वीडियो में संभवतः घटना के बाद उत्तेजित कांस्टेबल को लोगों से बात करते हुए दिखाया गया था। उन्होंने कथित वीडियो में कहा, ‘‘कंगना ने (पहले) बयान दिया था कि किसान दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे क्योंकि उन्हें 100 या 200 रुपये का भुगतान किया गया था। उस समय, मेरी मां प्रदर्शनकारियों में शामिल थीं।
सुनील जाखड़ ने कही ये बात
कुछ किसान संगठनों ने शुक्रवार को महिला कांस्टेबल का समर्थन करते हुए कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की उचित जांच की जानी चाहिए। जाखड़ ने एक बयान में कहा कि इस तरह की हरकतें पंजाब और यहां के लोगों को बदनाम करती है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने न केवल घटना के समय पर, बल्कि कानून अपने हाथ में लेने वाले व्यक्ति के लिए कुछ हलकों से मिल रहे समर्थन पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह बयान कंगना ने तीन साल पहले दिया था और इसका परिणाम अब भाजपा सांसद पर हमले के रूप में सामने आया है।
जाखड़ ने कहा, ‘‘यह घटना ऐसे समय में हुआ है जब पंजाब खुले तौर पर कट्टरपंथी रुख के दौर से गुजर रहा है। सुरक्षा कर्मचारी की निंदा करने के बजाय उसके समर्थन में की जा रही बात सामाजिक व्यवस्था को खतरे में डालती है। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘इसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं।
इनपुट- भाषा