Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब: लोगों ने समझा पटाखा फूटा, नेताजी के घर पर तो हुआ था पेट्रोल बम से हमला, देखें वीडियो

पंजाब: लोगों ने समझा पटाखा फूटा, नेताजी के घर पर तो हुआ था पेट्रोल बम से हमला, देखें वीडियो

पंजाब के लुधियाना में शिवसेना (हिंद) के नेता के घर बीती रात बाइक सवार कुछ युवकों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया। इसका वीडियो सामने आया है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Nov 02, 2024 19:09 IST, Updated : Nov 02, 2024 19:35 IST
petrol attack
शिवसेना (हिंद) नेता के घर पर पेट्रोल बम से हमला

लुधियाना के मॉडल टाउन में शुक्रवार की देर रात एक ही बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात युवकों ने शिवसेना हिंदू सिख विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरकीरत सिंह खुराना के घर के बाहर पेट्रोल बम से हमला किया और फरार हो गए। पेट्रोल बम के बाद हुए धमाके का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इस सीसीटीवी वीडियो में बाइक सवार साफ-साफ बम फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। तीन युवक इस वारदात को अंजाम देकर तुरंत वहां से फरार होते हुए भी दिखाई दे रहें हैं। हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई भी बात सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

सीसीटीवी फुटेज में, मोटरसाइकिल सवार हमलावरों को शिवसेना (हिंद) की सिख इकाई के नेता हरजोत सिंह खुराना के घर की ओर ज्वलनशील तरल पदार्थ से भरी बोतल फेंकते देखा जा सकता है। 

देखें वीडियो

15 दिनों में दूसरी घटना आई सामने

गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में यह दूसरी घटना है। इससे पहले भी कुछ शरारती युवकों ने शिवसेना भारतीय नेता योगेश बख्शी के घर के बाहर कांच की बोतल में भरा डीजल आग लगाकर फेंक दिया था। इससे जोरदार धमाका हुआ था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरकीरत सिंह खुराना को पहले भी कई बार अज्ञात विदेशी नंबरों से थ्रेट काल आईं थी और बीती रात भी इस घटना से पहले भी थ्रेट कॉल आ चुकी है। फ़िलहाल पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है और अभी कुछ भी बताने से बच रही है।

शनिवार को खुराना ने पेट्रोल बम विस्फोट की आवाज को दिवाली के पटाखों की आवाज समझकर खारिज कर दिया था, लेकिन बाद में पता चला कि इस हमले में पड़ोसी की कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। लुधियाना के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शुभम अग्रवाल ने कहा कि आरोपियों की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी। 

(लुधियाना से तुषार भारती की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement