हरियाणा के पानीपत में बड़ा हादसा होने से टल गया। 'शान-ए-पंजाब' ट्रेन की बोगियां अचानक अलग हो गईं। पानीपत और समालखा के बीच ये घटना हुई। ट्रेन नई दिल्ली से अमृतसर जा रही थी। इस दौरान बोगियों की जॉइंट क्लिपिंग टूट गई। हालांकि, इस हादसे में किसी तरह के कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। ट्रेन में यात्रा कर रहे सभी यात्री सुरक्षित हैं। हासदे के कारण अंबाला की तरफ जाने वाला यातायात एक घंटे तक प्रभावित रहा। वहीं, अब बोगियों की क्लिपिंग जोड़ दी गई है और ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया है।
यहां देखें वीडियो
इससे पहले कोलकाता में शनिवार को ईएमयू लोकल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर जाने के कारण रविवार को हावड़ा स्टेशन पर कुछ समय के लिए सामान्य ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित रहीं। हालांकि, घटना में कोई घायल नहीं हुआ। हावड़ा स्टेशन के नए कॉम्प्लेक्स के प्लेटफॉर्म संख्या-19 में प्रवेश करते समय 38908 अमता-हावड़ा ईएमयू लोकल शनिवार सुबह करीब 9.45 बजे पटरी से उतर गई थी।
ये भी पढ़ें-
विवाद के बीच आज पेश होगा दिल्ली का बजट, कैलाश गहलोत विधानसभा में देंगे केजरीवाल सरकार का हिसाबDelhi: रोहिणी जेल में जूस के पैकेट देख पुलिसवालों को हुआ शक, खोलकर देखा तो दंग रह गए