Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. कोहरे की आड़ में भारत में घुस रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF ने एक ही गोली में कर दिया ढेर

कोहरे की आड़ में भारत में घुस रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF ने एक ही गोली में कर दिया ढेर

बीएसएफ ने बहादुरी दिखाते हुए अमृतसर बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है। पाकिस्तानी शख्स बॉर्डर पार करने की फिराक में था। बार-बार चेतावनी के बावजूद, घुसपैठिया अपने रास्ते पर आगे बढ़ता रहा जिसके बाद बीएसएफ के जवानों को मजबूरन गोली चलानी पड़ी।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Khushbu Rawal Published : Jan 10, 2025 16:14 IST, Updated : Jan 10, 2025 16:56 IST
बॉर्डर पर तैनात...
Image Source : FILE PHOTO बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवान।

गणतंत्र दिवस को लेकर बॉर्डर पर इन दिनों चौकसी है। इसी बीच अमृतसर बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिया सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था, जिसे सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सतर्क जवानों ने शुक्रवार तड़के पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया। 9 जनवरी रात के समय ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के सतर्क जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए की संदिग्ध हरकत देखी थी, जो चुपके से अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पार कर गया और कोहरे की आड़ में अमृतसर जिले के कोटराजदा गांव के पास सीमा सुरक्षा बाड़ के पास जाने का प्रयास कर रहा था।

वॉर्निंग को नजरअंदाज कर रहा था घुसपैठिया

चौकस बीएसएफ जवानों ने तुरंत घुसपैठिया को चुनौती दी, लेकिन उसने उनकी चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया और सीमा बाड़ की ओर बढ़ना जारी रखा। बार-बार चेतावनी के बावजूद, घुसपैठिया अपने रास्ते पर आगे बढ़ता रहा। जान और सुरक्षा के लिए संभावित खतरे को भांपते हुए, ड्यूटी पर तैनात जवानों को मजबूरन गोली चलानी पड़ी और घुसपैठिए को मौके पर ही मार गिराया गया।

घुसपैठिये के शव के पास से मिली ये चीजें

इसके बाद इलाके की तलाशी के दौरान घुसपैठिये के शव के पास 400 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा, एक माचिस, एक तंबाकू का पैकेट और एक छोटा बैग बरामद हुआ। मृतक घुसपैठिये के शव को आगे की जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन रामदास को सौंप दिया गया है।

यह तुरंत और निर्णायक कार्रवाई एक बार फिर देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए बीएसएफ की अटूट प्रतिबद्धता को उजागर करती है। घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम करके, सतर्क बीएसएफ जवानों ने सीमा पार के खतरों के खिलाफ भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने दृढ़ समर्पण का प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें-

बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई में क्यों दिख रही है तेजी, घुसपैठ से लड़ने की क्या है रणनीति? जानें सबकुछ

मुंबई में बांग्लादेशी घुसपैठिए नहीं किए जाएंगे बर्दाश्त, इस कार्रवाई से पुलिस ने बता दिया है; आप भी आंकड़े जान लें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement