Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब की हालत से परेशान हो गए NHAI अधिकारी, नितिन गडकरी ने भगवंत मान को पत्र लिखकर बयां किए हालात

पंजाब की हालत से परेशान हो गए NHAI अधिकारी, नितिन गडकरी ने भगवंत मान को पत्र लिखकर बयां किए हालात

गडकरी ने लिखा कि जालंधर में एक इंजीनियर को बुरी तरह पीटा गया। इस मामले में शिकायत तो दर्ज हुई है, लेकिन कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरा मामला लुधियाना का है, जहां एक्सप्रेस वे कॉन्ट्रैक्टर के प्रोजेक्ट कैंप पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।

Edited By: Shakti Singh
Published on: August 10, 2024 13:05 IST
nitin gadkari letter to bhagwant mann- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV भगवंत मान को नितिन गडकरी का पत्र

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को चिट्ठी लिखी है। गडकरी ने अपने पत्र में लिखा है कि पंजाब में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी और ठेकेदार परेशान हो रहे हैं। गडकरी ने अधिकारियों और ठेकेदारों की सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार पर सवाल उठाए हैं। 

गडकरी ने लिखा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड कॉरिडोर बना रहा है। इनमें से एक कॉरिडोर दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे भी है, जो पंजाब में बन रहा है। इस काम में लगे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों, ठेकेदारों की सुरक्षा को खतरा है। इसके अलावा गडकरी ने जमाीन अधिग्रहण का मुद्दा भी उठाया है।

इंजीनियर की पिटाई

गडकरी ने लिखा कि जालंधर में एक इंजीनियर को बुरी तरह पीटा गया। इस मामले में शिकायत तो दर्ज हुई है, लेकिन कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरा मामला लुधियाना का है, जहां एक्सप्रेस वे कॉन्ट्रैक्टर के प्रोजेक्ट कैंप पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इंजीनियर को कैंप और सभी कर्मचारियों को जलाने की धमकी दी गई। लिखित शिकायत के बावजूद अब तक मामला नहीं दर्ज किया गया है। नितिन गडकरी ने आरोपियों के खिलाफ तुरंत कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मीटिंग में जमीन अधिग्रहण और कानून व्यवस्था बेहतर करने की बात कही गई थी। हालांकि, अब तक इसमें कोई तरक्की नहीं हुई है।

काम बंद कर सकता है राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण

गडकरी ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पहले ही पंजाब में तीन प्रोजेक्ट रद्द कर चुका है। इनकी कुल लंबाई 104 किलोमीटर थी और 3263 करोड़ रुपये का खर्च आने वाला था। अगर हालात नहीं सुधरे तो राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को आठ और प्रोजेक्ट रद्द करने पड़ेंगे। इनकी लागत 14,288 करोड़ रुपये और लंबाई 293 किलोमीटर है। ऐसे में उन्होंने पंजाब में कानून व्यवस्था ठीक करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें-

'दिल्ली की जनता पर किए हर जुल्म का हिसाब लेंगे', मनीष सिसोदिया के भाषण की बड़ी बातें

मध्य प्रदेश: स्कूल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे विधायक तो रोने लगी छात्राएं, बताया उनके साथ क्या-क्या होता है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement