
सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाला और पूर्व आंतकी नारायण सिंह चौड़ा रूपनगर जिला जेल से आज रिहा हो गया। बीते दिन कोर्ट से नारायण सिंह चौड़ा का जमानत मिली थी। जानकारी दे दें कि पिछले साल दिसंबर में चौड़ा ने श्री हरमंदिर साहिब में तनखैया करार की सजा काट रहे पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर हमला कर दिया था।
कोर्ट ने बीते दिन दी थी जमानत
बीते मंगलवार अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज सुमिट घई की कोर्ट ने नारायण सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई की और उसे जमानत दे दी। नारायण सिंह को 110 दिन से अधिक समय न्यायिक हिरासत में रहना पड़ा। मामले के वकीन जेएस रंधावा ने जानकारी दी कि पुलिस ने नारायण सिंह के पुराने 28 केसों में बहस के दौरान का दिया, जबकि कोर्ट से उन्होंने सुखबीर के मामले पर जिरह किया और कोर्ट से निवेदन किया कि मामले में कोई घायल नहीं हुआ था इस कारण उसे जमानत दे दी जाए।
79 साल का है नारायण
जानकारी दे दें कि नारायण सिंह चौड़ा ने 4 दिसंबर की सुबह हरिमंदिर साहिब में धार्मिक सजा काट रहे सुखबीर सिंह बादल पर गोली चला दी थी, जिसमें सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बचे थे। मौके पर सुरक्षाकर्मियों और एसजीपीसी की टास्क फोर्स ने चौड़ा को पकड़ लिया था। नारायण सिंह की उम्र 79 साल हो गई है।
घटना के समय सजा भुगत रहे थे सुखबीर
बता दें कि श्री अकाल तख्त की ओर से पिछले साल दिसंबर माह में ही शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल सहित 23 लोगों को तनखैया करार दिया था। इसी सिलसिले में उन्हें अकाल तख्त ने पहरेदारी के रूप में धार्मिक सजा सुनाई थी। घटना वाले दिन सुखबीर सिंह सजा के तौर पर श्री हरमंदिर साहिब के प्रवेश द्वार पर पहरेदारी कर रहे थे, इसी दौरान नारायण सिंह ने उन पर गोली चला दिया था।
ये भी पढ़ें:
पंजाब में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो कुख्यात आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर
28 साल में एक योजना नहीं लागू कर पाई पंजाब सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- यह शर्मनाक