Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. मोहाली में बहुमंजिला इमारत ढहने से हिमाचल की लड़की समेत दो की मौत, सामने आई हादसे की वजह

मोहाली में बहुमंजिला इमारत ढहने से हिमाचल की लड़की समेत दो की मौत, सामने आई हादसे की वजह

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि पास के प्लॉट में खुदाई किए जाने के कारण इमारत ढह गई। इमारत ढहने के बाद चीख-पुकार मच गई। पुलिस और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य चलाया गया।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Dec 22, 2024 8:45 IST, Updated : Dec 22, 2024 10:16 IST
बिल्गिंग हादसे में लड़की की मौत
Image Source : INDIA TV बिल्गिंग हादसे में लड़की की मौत

पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना गांव में शनिवार को चार मंजिला इमारत ढह गई। बहुमंजिला इमारत में कुल पांच लोग दबे थे, जिनमें तीन लड़के और दो लड़कियां थीं। हिमाचल की एक लड़की समेत दो लोगों की मौत हो गई। लड़की को कल निकाल लिया गया था, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। उसकी पहचान 20 साल की दृष्टि वर्मा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से हिमाचल की रहने वाली थी। मृतक युवक की पहचान अभिषेक के तौर पर हुई है, जो अम्बाला का रहने वाला था। वह आई टी कंपनी में काम करता था। जिम में एक्सरसाइज करने के लिए आया था और तभी बिल्गिंड ढह गई।

गंभीर चोटों के कारण चली गई जान

कार्यवाहक उपायुक्त विराज एस तिड़के ने बताया कि ठियोग निवासी दृष्टि वर्मा को गंभीर हालत में मलबे से निकाला गया और सोहाना अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, दृष्टि वर्मा की चोटों के कारण मृत्यु हो गई। मोहाली के सोहाना गांव में शनिवार शाम एक बहुमंजिला इमारत ढह गई, जिसके मलबे में कम से कम पांच लोग फंस गए। 

इमारत के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दीपक पारीक ने बताया कि पुलिस ने इमारत के मालिकों परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बचाव अभियान के तहत कई उत्खनन मशीनों को मलबा हटाने के काम में लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम ने बचाव अभियान चलाया। एम्बुलेंस के साथ-साथ चिकित्सा टीमें भी तैनात की गई थी। तिड़के ने कहा कि यदि किसी को यह आशंका हो कि उनके परिवार के सदस्य मलबे में फंसे हो सकते हैं तो वे जिला नियंत्रण कक्ष नंबर 0172-2219506 पर फोन कर सकते हैं। 

अस्पतालों को रखा गया था अलर्ट पर

उन्होंने कहा कि शहर के सभी बड़े अस्पतालों, जैसे सिविल अस्पताल (मेडिकल कॉलेज से संबद्ध), फोर्टिस, मैक्स और सोहाना को अलर्ट पर रखा गया। उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों को एनडीआरएफ और सेना द्वारा लाए गए उपकरणों के अतिरिक्त आवश्यक उपकरण और मशीनरी भी उपलब्ध कराई गई थी।

सामने आई हादसे की ये वजह

इस हादसे पर सीएम भगवंत मान ने दुख जताया है। वहीं, हादसे को लेकर पता चला कि इमारते के पास ही खाली प्लाट में खुदाई चल रही थी। इस कारण बहुमंजिला इमारत ढह गई।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement