पंजाब में कारोबारी से फिरौती वसूलने को लेकर एक हैरान करने वाली खबर आई है, यहां बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर बम से धमाका कर दिया। बताया जा रहा है कि मानसा-सिरसा रोड पर स्थित इस पेट्रोल पंप पर फिरौती के लिए धमाका किया गया। इसके बाद मालिक को विदेशी नंबर से फोन आया और 5 करोड़ की बड़ी रकम फिरौती के रूप में देने को कहा। पेट्रोल पंप मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं, धमाके की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
किया गया वाट्सऐप नंबर पर कॉल व मैसेज
मानसा में सिरसा रोड पर एक पेट्रोल पंप पर बीती रात करीबन 1 बजे बम जैसी कोई चीज फेंकी गई, जिसके बाद बड़ा धमाका हुआ। इसके बाद विदेश नंबर से पेट्रोल पंप मालिक को वाट्सऐप नंबर पर कॉल किया गया और मैसेज किया गया। मैसेज करने वाले ने धमाके की जिम्मेदारी ली और कहा कि उसने पंप पर ग्रेनेड से धमाका किया है। साथ ही कॉल और मैसेज पर मालिक से करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी गई।
मांगी गई 5 करोड़ की फिरौती
बदमाशों ने विदेशी नंबर से फोन करके 5 करोड़ रुपये की मांग की और कारोबारी से कहा कि ट्रेलर हमने दिखा दिया, अब अगर फिरौती नहीं दी, तो अंजाम इससे भी भयानक होगा। मामले में शुरुआती जांच में पुलिस कह रही है कि पेट्रोल पंप पर हमला हैंड ग्रेनेड या किसी देसी बम से किया गया है, यानी बम यहां पहले से प्लांट नहीं था बल्कि बदमाशों ने बम फेंककर ब्लास्ट किया है।
ये भी पढ़ें:
BJP ने CM भगवंत मान को लिखा पत्र, पराली जलाने की घटनाओं पर कार्रवाई की मांग