Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा मेल के डिब्बे में हुआ धमाका, 4 घायल

पंजाब में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा मेल के डिब्बे में हुआ धमाका, 4 घायल

पंजाब के फतेहगढ़ जिले में सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मेल के एक डिब्बे में धमाका हो गया, जिसमें चार लोग घायल हो गए। घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे की है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: November 03, 2024 13:12 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

पंजाब में बड़ा रेल हादसा हो गया। फतेहगढ़ जिले में सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मेल के एक डिब्बे में धमाका हो गया, जिसमें चार लोग घायल हो गए। अमृतसर से हावड़ा जा रही गाड़ी संख्या- 13006 में एक सामान्य श्रेणी के डिब्बे में धमाका हुआ। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने घटना की जानकारी दी। घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे की है। ट्रेन के डिब्बे में पटाखों से भरी एक प्लास्टिक की बाल्टी में धमाका हुआ।

प्लास्टिक की बाल्टी में धमाका 

इस घटना में एक महिला समेत चार यात्री घायल हो गए। जीआरपी के पुलिस उपाधीक्षक जगमोहन सिंह ने बताया कि घायलों को फतेहगढ़ साहिब के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि धमाका ट्रेन के सामान्य श्रेणी के डिब्बे में एक प्लास्टिक की बाल्टी में हुआ, जिसमें कुछ पटाखे रखे थे। उन्होंने कहा कि घटना की जांच जारी है। 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेन की बोगी में धुआं ही धुआं हो गया था, जिससे हड़कंप मच गया। यात्रियों ने छलांग लगानी शुरू कर दी। ट्रेन लुधियाना से चलकर सरहिंद जंक्शन पर रुकने के बाद अंबाला के लिए रवाना हुई थी, इसलिए उसकी स्पीड कम थी।

दंपति समेत चार यात्री हुए घायल

घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी के पुलिस उपाधीक्षक जगमोहन सिंह अपनी टीम समेत मौके पर पहुंचे और बोगी का मुआयना किया। जांच में सामने आया कि एक यात्री अपने गांव सामान के साथ पटाखे लेकर जा रहा था। बाल्टी में पटाखे रखे थे। बोगी में बिजली के शॉट सर्किट से पटाखों में आग लगी और धमाका हुआ। घटना में एक दंपति समेत चार यात्री घायल हुए। सबकी हालत खतरे से बाहर है। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

"मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे...", UP में उपचुनाव से पहले SP के नए पोस्टर पर सियासी हलचल तेज

"अजित पवार को धक्के देकर शरद पवार ने घर से निकाला", जितेंद्र आव्हाड ने CM शिंदे और बीजेपी पर भी बोला हमला

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement