पंजाब के एक पुलिस थाने में करीब 100 ग्रामीणों ने घुसकर जमकर तोड़फोड़ की है। साथ ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों की पिटाई भी की है। थाने में तोड़फोड़ और पिटाई का मामला लुधियाना जिले का है। तेज गति से वाहन चलाने को लेकर एक दुकानदार और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस के बाद करीब 100 लोगों ने यहां एक पुलिस थाने में घुसकर तोड़फोड़ की। गुस्साए लोगों ने थाने के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) से भी मीरपीट की है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
शनिवार रात की है घटना
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात की है। 100 लोगों की भीड़ ने शिंगार पुलिस थाने का फाटक तोड़ दिया, गमलों को क्षतिग्रस्त कर दिया। थाने परिसर में जमकर तोड़फोड़ की गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुस्साए लोगों ने एएसआई सुरिंदर सिंह के साथ मारपीट की। लोगों ने एक अन्य पुलिसकर्मी को घायल कर दिया।
थाने के पास जांच के लिए वाहन को रोक गया
पुलिस ने बताया कि विवाद तब शुरू हुआ जब स्कूटर सवार एक दुकानदार को तेज गति से वाहन चलाने के लिए पुलिस थाने के पास एक जांच चौकी पर रोका गया। स्कूटर पर दुकानदार का बेटा भी सवार था। पुलिस ने बताया कि चौकी पर दुकानदार और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद उसे पुलिस थाने लाया गया लेकिन वह वहां से भाग गया।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ समय बाद दुकानदार अपने साथ करीब 100 लोगों को लेकर पुलिस थाने पहुंचा और हमला कर किया। पुलिस ने बताया कि दुकानदार और उसके समर्थकों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है। सभी आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भाषा के इनपुट के साथ