गुरदासपुर (पंजाब) के पूर्व सांसद और दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना का एक बयान सामने आया है। कविता खन्ना ने कहा, "अपने अंतिम क्षणों में उन्हें गुरदासपुर की चिंता थी। उन्होंने हमेशा गुरदासपुर के बारे में सोचा। इसलिए, गुरदासपुर के लोगों की सेवा करने का फैसला किया। गुरदासपुर ने हमें बहुत प्यार दिया। उनके निधन के बाद गुरदासपुर के लोग मेरा परिवार बन गए। मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि राजनीति आपको सेवा का जो मंच देती है, वह कहीं और नहीं मिल सकता। मैंने तय कर लिया है कि मैं ऐसा करूंगी, विनोद जी की तरह लोगों की सेवा करते रहें और मैं यह करने जा रही हूं। मैंने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है लेकिन पार्टियां बुद्धिमान हैं, वे जानती हैं कि सर्वेक्षण में लगभग 70-80% लोग मुझे अपना सांसद बनाना चाहते हैं।"
3 बार के विधायक रह चुके हैं दिनेश सिंह बब्बू
विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना का उक्त बयान ऐसे समय में आया है जब अभिनेता सनी देओल का टिकट काटकर दिनेश सिंह बब्बू को दिया गया है। तो ऐसे में ये प्रश्न चिन्ह लग जाता है कि कविता को किसी पार्टी से टिकट मिलता है या नहीं या फिर वे निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगी, इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि बीजेपी नेता दिनेश सिंह बब्बू पंजाब के सुजानपुर सीट से 3 बार के विधायक रह चुके हैं। वह साल 2012 में पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी रह चुके हैं। बब्बू ने साल 2007, 2012 और 2017 में लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव में अपनी जीत की परचम लहराया था। हालांकि, साल 2022 में वह कांग्रेस के उम्मीदवार नरेश पुरी से सुजानपुर सीट हार गए थे।
इसलिए कटा सनी देओल का टिकट
जानकारी दे दें कि भाजपा को बीते लंबे समय से गुरदासपुर सीट पर बेहद मजबूत माना जाता है। पिछल लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल ने कांग्रेस के सुनील जाखड़ को इस सीट पर 82459 वोट से हराया था। हालांकि, अभिनेता सनी देओल अपने इस क्षेत्र में ज्यादा एक्टिव नहीं रहे। अब इस बार भाजपा ने इस सीट पर जीत कायम रखने के लिए दिनेश सिंह बब्बू पर दांव लगाया है। लेकिन अब कविता खन्ना के बयान के बाद कुछ भी देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें-
बीजेपी का मिशन मुंबई, सभी 6 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए बनाया मास्टर प्लान