चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर बयाबाजियों का दौर जारी है। राजनीतिक दलों के द्वारा एक दूसरे पर आरो-प्रत्यारोप भी लगाए जा रहे हैं। पंजाब की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल आमने-सामने हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) और आम आदमी पार्टी (AAP) को चेतावनी जारी की है। दरअसल, चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए चेतावनी जारी की है। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए एक जून को मतदान होगा।
SAD की वीडियो पर दी चेतावनी
दरअसल, सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व वाली पार्टी SAD को एक वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP उम्मीदवारों के खिलाफ 'दिल्ली के दलाल' वाक्य का इस्तेमाल करने के लिए चेतावनी दी गई है। हालांकि वीडियो को बाद में पार्टी की ओर से हटा दिया गया था। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस तरह के बयान आदर्श आचार संहिता के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हैं। वहीं, SAD अध्यक्ष की चुनावी रैली में बच्चों के इस्तेमाल करने को भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है।
AAP को भी दी चेतावनी
इसके अलावा आम आदमी पार्टी को ‘अनसेक्रेड गेम्स ऑफ पंजाब’ जैसी पोस्ट या वीडियो डालने से परहेज करने को कहा गया है। बता दें कि खडूर साहिब से आप उम्मीदवाद लालजीत सिंह भुल्लर की तरफ से अपने राजनैतिक प्रतिद्वंद्वियों के लिए इस्तेमाल जाति आधारित टिप्पणियों को लेकर भी निर्वाचन आयोग की तरफ से आचार संहिता के निर्देशों का उल्लंघन माना गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि आप को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए चेतावनी दी गई है और भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराने और आचार संहिता के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। (इनपुट- भाषा)
यह भी पढ़ें-