Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. अरविंद केजरीवाल का अमृतसर में रोड शो, कहा- 'यह आपको तय करना है मैं दोबारा जेल जाऊं या नहीं'

अरविंद केजरीवाल का अमृतसर में रोड शो, कहा- 'यह आपको तय करना है मैं दोबारा जेल जाऊं या नहीं'

पंजाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा में बहुमत मिला तो वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को खत्म कर देगी

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : May 16, 2024 20:09 IST, Updated : May 16, 2024 20:26 IST
अमृतसर में रोड शो करते अरविंद केजरीवाल
Image Source : PTI अमृतसर में रोड शो करते अरविंद केजरीवाल

अमृतसरः आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के अमृतसर में रोड शो किया। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत आम आदमी पार्टी के कई सीनियर नेता भी मौजूद रहे। रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आप झाड़ू का निशान दबा देंगे तो मुझे दोबारा जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आपको तय करना है हमें जेल जाना होगा या नहींः केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि भगवान की कृपा से मैं आज यहां आपके सामने खड़ा हूं। वे कह रहे हैं कि मुझे 20 दिन में जेल जाना पड़ेगा। अब यह लोगों को तय करना है कि मैं दोबारा जेल जाऊंगा या नहीं। पीएम मोदी एससी-एसटी-ओबीसी आरक्षण खत्म करने के लिए चुनाव में 400 सीटें मांग रहे हैं। यह चुनाव संविधान और देश को बचाने के लिए है। 

सीएम मान ने दिया ये नारा

रोड शो में शामिल हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मतदाताओं से एकजुट रहने की अपील की और दावा किया कि उनकी पार्टी पंजाब में सभी 13 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग एकजुट रहें। 25 मई को दिल्ली में चुनाव हैं। वहां अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वोट देने के लिए कहें। दिल्ली में एक नारा है, '25 मई, बीजेपी गई'... पंजाब का नारा है 'पंजाब बनेगा हीरो, 13-0'। आपका सारा प्यार हमारे पिछले जन्म के अच्छे कर्मों का नतीजा होगा, वरना अकाली दल, बीजेपी या कांग्रेस में से किसी से भी हाथ मिलाने के बाद आपको अपनी उंगलियां गिननी पड़ेंगी कि उन्होंने इनमें से किसी का साथ तो नहीं लिया है। उनसे कोई उम्मीद न रखें।

केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका

इससे पहले आज अरविंद केजरीवाल और मान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे। आप सुप्रीमो के साथ मान और पार्टी के अमृतसर से उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल भी थे।पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होना है। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement