Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. 'वारिस पंजाब दे' चीफ अमृतपाल सिंह का चुनाव लड़ना तय, नामांकन फार्म हुआ स्वीकार

'वारिस पंजाब दे' चीफ अमृतपाल सिंह का चुनाव लड़ना तय, नामांकन फार्म हुआ स्वीकार

'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह का नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया गया है। अमृतपाल सिंह असम की जेल में रहकर पंजाब में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहा है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : May 15, 2024 15:59 IST, Updated : May 15, 2024 16:21 IST
अमृतपाल सिंह
Image Source : FILE-ANI अमृतपाल सिंह

चंडीगढ़ः 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह का नामांकन स्वीकार हो गया है। अमृतपाल पंजाब की खडूर साहिब लोक सभा सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार पर्चा दाखिल किया है। अमृतपाल सिंह का नामांकन फॉर्म बुधवार को स्वीकार कर लिया गया है। वह फिलहाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। पंजाब की सभी सीटों पर एक जून को मतदान होगा। वोटों की गिनती चार जून को होगी।

नामांकन फॉर्म पर जेल में किया था साइन

 अमृतपाल सिंह को पिछले साल अप्रैल में सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत गिरफ्तार किया गया था। अमृतपाल बतौर निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ रहा है। नौ मई को अमृतपाल द्वारा नामांकन फॉर्म और अन्य कागजी कार्रवाई के दो सेट भरे गए और हस्ताक्षर किए गए। बंदी को नौ मई को डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में अपने प्रस्तावक और वकील से मिलने की अनुमति दी गई थी। 

पिता का दावा- संगत के कहने पर दाखिल किया नामांकन

 कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह का कहना है कि अमृतपाल चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं था, लेकिन 'संगत' के कहने पर उसने अपना मन बदल लिया। अमृतपाल सिंह के अधिवक्ता ने पहले दावा किया था कि वह (सिंह) पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ेगा। अमृतपाल सिंह के चुनावी मैदान में उतरने से खडूर साहिब सीट फिर से सुर्खियों में है।  

इस सीट पर है संगत का प्रभाव

 इस बीच, खडूर साहिब सीट से अमृतपाल सिंह की उम्मीदवारी का शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने समर्थन किया है और उसने निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार वापस ले लिया है। माना जाता है कि खडूर साहिब लोकसभा सीट पर पंथ का प्रभाव है। इसमें नौ विधानसभा क्षेत्र हैं - जंडियाला, तरनतारन, खेम करण, पट्टी, खडूर साहिब, बाबा बकाला, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी और जीरा।

इस सीट पर ये नेता लड़ रहे चुनाव

शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व विधायक विरसा सिंह वल्टोहा को मैदान में उतारा है, जबकि आम आदमी पार्टी ने परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से मंजीत सिंह मन्ना मियांविंड को अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा को मैदान में उतारा है।  

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement