Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. हेरोइन के साथ गिरफ्तार हुई लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर, SSP ने किया बर्खास्त

हेरोइन के साथ गिरफ्तार हुई लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर, SSP ने किया बर्खास्त

बठिंडा पुलिस ने लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को गिरफ्तार किया है। अमनदीप कौर को 17 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Amar Deep Published : Apr 04, 2025 04:50 pm IST, Updated : Apr 04, 2025 05:11 pm IST
लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर गिरफ्तार।- India TV Hindi
Image Source : FILE लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर गिरफ्तार।

बठिंडा: एक तरफ पंजाब पुलिस लगातार ड्रग्स से जुड़े मामलों के खिलाफ सख्ती दिखा रही है तो वहीं अब पंजाब पुलिस की ही एक महिला कॉन्स्टेबल को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने एक लेडी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है। लेडी कॉन्स्टेबल की पहचान अमनदीप कौर के रूप में हुई है, जो बठिंडा में ही तैनात थी। इसे 17 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन लेडी कॉन्स्टेबल को आम तौर पर इंस्टा पर रील बनाते हुए देखा जा सकता था। वहीं थार में इसके पास से हेरोइन बरामद हुई है। 

इंस्टा पर रील बनाती थी अमनदीप

बता दें कि आरोपी महिला कॉन्स्टेबल के इंस्टाग्राम पर 14 हजार फॉलोवर हैं। वहीं इसे इंस्टा क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। वहीं हेरोइन तस्करी के मामले में पकड़े जाने के बाद एसएसपी ने महिला कॉन्स्टेबल को तुरंत नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। सोशल मीडिया पर आए दिन इस महिला कॉन्स्टेबल की रील वायरल होती रहती है। अमनदीप कौर बठिंडा पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थी। बताया जा रहा है कि अमनदीप कौर ज्यादातर मेडिकल लीव पर रहती थी। ऑफिस से छुट्टी लेकर यह नशे की तस्करी करने जाती थी। पुलिस कॉन्स्टेबल होने के बावजूद इसकी लाइफ स्टाइल बेहद लग्जरी थी। आम तौर पर वह थार से घुमती थी और इसी से हेरोइन की सप्लाई भी करती थी।

17 ग्राम हेरोइन के साथ हुई गिरफ्तार

डीएसपी हरवंत सिंह ने बताया कि लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को बठिंडा से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 17 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। ये लेडी कॉन्स्टेबल बठिंडा में ड्यूटी कर रही थी। इसे तुरंत गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री मान के निर्देशानुसार ड्रग्स के साथ कोई भी पकड़ा जाए तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसकी सभी प्रॉपर्टी की जांच की जा रही है। अगर कोई अवैध संपत्ति पाई जाती है तो इसपर भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें-

ASI ने सहकर्मी की राइफल छीनी और खुद को मार ली गोली, हुई मौत; SSP ऑफिस का मामला

संभल की शाही जामा मस्जिद में किया हिंदू अनुष्ठान, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पंजाब से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement