Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब के सबसे महंगे टोल पर और बढ़ी दरें, अब एक साइड की यात्रा पर लगेगा इतना टैक्स

पंजाब के सबसे महंगे टोल पर और बढ़ी दरें, अब एक साइड की यात्रा पर लगेगा इतना टैक्स

लाडोवाल टोल प्लाजा, जिसे पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा माना जाता है, वहां की दरें फिर से बढ़ा दी गई हैं। इस टोल प्लाजा की दरें सितंबर महीने में ही बढ़ाई गई थीं और अब फिर से महंगा किया गया है। पंजाब के लाडोवाल टोल प्लाजा के अलावा अंबाला जिले में घग्गर और करनाल में घरौंदा टोल प्लाजा भी महंगा हुआ है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Nov 25, 2023 20:03 IST, Updated : Nov 25, 2023 20:03 IST
Ladowal Toll Plaza
Image Source : FILE PHOTO लाडोवाल टोल प्लाजा से यात्रा करना हुआ महंगा

पंजाब का सबसे महंगा माने जाने वाले लाडोवाल टोल प्लाजा पर अब और भी महंगा हो गया है। दरअसल, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 3 महीने बाद फिर से टोल की दरें बढ़ाई हैं। ये बढ़ी हुई दरें कल यानी शुक्रवार रात से लागू हो चुकी हैं। लाडोवाल टोल के रेट में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद अब आपको अपनी कार,जीप या वैन के एक तरफ की यात्रा के लिए 215 रुपए चुकाने होंगे। इसका सीधा असर लुधियाना, जालंधर या उससे आगे यात्रा करने वाले लोगों पर पड़ेगा।

सितंबर में भी बढ़ा था टोल टैक्स

गौरतलब है कि 3 महीने के अंतराल में ही दूसरी बार इस टोल की दरों में बढ़ोतरी की गई है, जिससे आम लोगों की जेब पर इसका भारी असर पड़ेगा। इससे पहले 1 सितंबर को भी टोल टैक्स बढ़ाया गया था जिसमें सिंगल ट्रिप के लिए कार का टोल 150 से 165 रुपए हो गया था। अब एकदम से 3 महीने के भीतर ही टोल की दरों में अचानक इतनी बढ़ोतरी से आम आदमी को यात्रा करना महंगा पड़ेगा। इतना ही नहीं लाडोवाल के अलावा अंबाला जिले में घग्गर और करनाल में घरौंदा टोल प्लाजा पर भी टोल दरों में बढ़ोतरी की गई है।

लाडोवाल टोल प्लाजा के ये हैं अब नए रेट-

  • नए रेट लागू होने के बाद यहां से गुजरने वाली कार, जीप, वैन एलएमवी वाहनों की एक दिन में मल्टीप्ल एंट्री के लिए 325 रुपये जबकि मासिक पास के लिए 7175 रुपए लगेंगे। 
  • एलसीवी, मिनी बस इत्यादि की सिंगल ट्रिप के लिए 350 रुपये और मल्टीप्ल एंट्री के लिए 520 रुपये देने होंगे। 
  • इसके अलावा बस और ट्रक (2 एक्सेल) के लिए 730 रुपये और 1095 रुपये लगेंगे।
  • वहीं 3 एक्सेल वाले कमर्शियल वाहनों के लिए 795 और 1190 रुपये लगेंगे। 
  • 4 से 6 एक्सेल वाले वाहनों के लिए 1140 और 1715 रुपये लगेंगे।
  • बड़े आकार या 7 एक्सेल से अधिक वाले वाहनों के लिए 1390 और 2085 रुपए का टोल लगेगा। 

ये भी पढ़ें-

महादेव बुकिंग ऐप: जिस ड्राइवर की बिनाह ED ने लगाए थे बघेल पर आरोप, जेल के अंदर बयान से पलटा

सिख विरोधी दंगे: 6 आरोपियों को बरी करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर होगी याचिका, दिल्ली के एलजी ने मंजूरी

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement