Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब में जबरन वसूली सिंडिकेट के दो गिरोहों का पर्दाफाश, भारी संख्या में हथियार बरामद

पंजाब में जबरन वसूली सिंडिकेट के दो गिरोहों का पर्दाफाश, भारी संख्या में हथियार बरामद

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान इस गिरोह ने बलैर खानपुर में गोलीबारी और जबरन वसूली, किराना दुकान के मालिक पर हथियारों से हमला और गोलीबारी, लेदर कॉम्प्लेक्स के पास हथियारबंद डकैती, प्रवासी मजदूरों से 25,000 रुपए की जबरन वसूली और कई मोटरसाइकिल चोरी सहित कई अपराधों को अंजाम देने का जुर्म स्वीकार किया है।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Mangal Yadav Published : Nov 14, 2024 20:00 IST, Updated : Nov 14, 2024 20:02 IST
जबरन वसूली सिंडिकेट के दो गिरोहों का पर्दाफाश
Image Source : INDIA TV जबरन वसूली सिंडिकेट के दो गिरोहों का पर्दाफाश

चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस ने यूके आधारित जबरन वसूली सिंडिकेट सहित दो गिरोहों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सात पिस्तौल भी बरामद किया गया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस ने राज्य में विदेशी समर्थन वाले अपराधों पर लगाम लगाते हुए फिरौती और गोलीबारी की 14 वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से अपराध गतिविधियों में इस्तेमाल की जा रही एक टोयोटा कोरोला एल्टिस कार, जुपिटर स्कूटर, प्लेटिना मोटरसाइकिल और एक्टिवा स्कूटर को भी जब्त किया है।

विदेश में बैठे आकाओं के इशारों पर काम करते थे आरोपी

 डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता लगा है कि यह सिंडिकेट सरहद पार से संचालित होता था और इसके मुख्य संचालक यूके, ग्रीस और मनीला से पंजाब में फिरौती और गोलीबारी की वारदातों का निर्देश देते थे। इसके अतिरिक्त जालंधर ग्रामीण पुलिस ने मध्य प्रदेश से चल रहे हथियार खरीद नेटवर्क का भी पर्दाफाश किया है।

उन्होंने कहा कि दो मॉड्यूल को नष्ट करने के साथ, पंजाब पुलिस ने फिरौती और गोलीबारी की कम से कम 14 घटनाओं को सफलतापूर्वक ट्रेस किया है, जिससे राज्य में विदेशी समर्थन प्राप्त अपराधों पर काफी हद तक लगाम लगी है। डीजीपी ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

जालंधर के एसएसपी ने दी ये जानकारी

जालंधर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा कि इस ऑपरेशन गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्य विदेशी आकाओं के इशारे पर काम कर रहे थे और कई गोलीबारी की घटनाओं और जबरन वसूली के प्रयासों में शामिल थे। 

पहली सफलता तब मिली जब इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह, SHO पुलिस स्टेशन लोहियां के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने पुलिस टीम के साथ गिद्दड़पिंडी हाईटेक टोल प्लाजा के पास तीन संदिग्धों को रोका। टीम ने टोयोटा कोरोला में यात्रा कर रहे बिल्ली बड़ाइच के जगतार सिंह के बेटे अमनदीप सिंह उर्फ ​​अमन, मुलेवाल खैरा के जगतार सिंह के बेटे जगविंदर सिंह उर्फ ​​शनि और सिधवा दोना के दिलबर सिंह के बेटे जसकरण सिंह उर्फ ​​सारा को पकड़ लिया। तलाशी में दो .32 बोर पिस्तौल, छह जिंदा राउंड और पांच मैगजीन बरामद हुईं।

पूछताछ में हुआ ये खुलासा

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि ये गतिविधियां यूके स्थित मुख्य सरगना, जगदीप सिंह उर्फ जग्गा, ग्रीस स्थित परमजीत सिंह उर्फ पम्मा की वित्तीय सहायता, और मनीला स्थित मनजिंदर सिंह उर्फ मनी द्वारा दी गई लॉजिस्टिक सहायता के माध्यम से चलाई जा रही थी।  उन्होंने आगे बताया कि गिरोह ने हाल ही में अपने विदेशी हैंडलरों के कहने पर मध्य प्रदेश के खरगोन शहर से पिस्तौलें खरीदी थीं।

भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

एसएसपी ने बताया कि एक अन्य कार्रवाई में, इंस्पेक्टर पुष्प बाली के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ जालंधर देहाती ने एक और खतरनाक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान हरविंदर सिंह उर्फ राजू निवासी अहमदपुर, दलविंदर सिंह उर्फ गुरी निवासी धालीवाल दोना, सरबजीत सिंह उर्फ पंजाब उर्फ काका निवासी अठौला, और हरप्रीत सिंह उर्फ शेरा निवासी कटानी गेट के रूप में की गई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से छह जिंदा राउंड के साथ दो .32 बोर की पिस्तौल, तीन मैगजीन, और दो जिंदा राउंड के साथ एक .315 बोर की पिस्तौल बरामद की है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement