Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. 'आंदोलन को कुचलने की कोशिश, बड़ी संख्या में खनौरी बॉर्डर पहुंचे लोग', पंजाब बंद के बीच डल्लेवाल की खास अपील-VIDEO

'आंदोलन को कुचलने की कोशिश, बड़ी संख्या में खनौरी बॉर्डर पहुंचे लोग', पंजाब बंद के बीच डल्लेवाल की खास अपील-VIDEO

पंजाब बंद को लेकर किसान संगठन सड़क पर उतर आए हैं। खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। किसान नेता डल्लेवाल ने लोगों से खास अपील की है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 30, 2024 9:30 IST, Updated : Dec 30, 2024 9:39 IST
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल
Image Source : PTI किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल

किसानों ने आज पंजाब बंद का आह्वान किया है। राज्यभर में किसान संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। पंजाब बंद को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का बड़ा बयान सामने आया है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार को कहा, 'जब हमने यह आंदोलन शुरू किया, तो हमें विश्वास था कि हम गांधीवादी तरीके से विरोध कर सकते हैं। हमने सत्याग्रह पद्धति अपनाई, लेकिन यह सरकार (केंद्र) हमारी आवाज सुनने के बजाय हमारे आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है।'

आंदोलन को बचाए जाने की अपील

इसके साथ ही डल्लेवाल ने खनौरी बॉर्डर से लोगों से अपील भी की है। डल्लेवाल ने कहा, 'भारी पुलिस फोर्स के साथ खनौरी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान संगठन के लोग पहुंचे। हम धरना शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे हैं। लोगों से अपील है कि जल्द से जल्द खनौरी बॉर्डर पहुंचें ताकि इस आंदोलन को बचाया जा सके।'

डल्लेवाल ने इलाज कराने से किया मना

70 वर्षीय किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल सोमवार को 35वें दिन में प्रवेश कर गई। डल्लेवाल ने अब तक इलाज कराने से इनकार किया हुआ है। फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर सैकड़ों किसान पंजाब-हरियाणा सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

सड़के की गईं जाम

पंजाब बंद के आह्वान के तहत किसान संगठनों ने राज्यभर में कई जगहों पर सड़कें जाम कर दीं, जिससे यातायात बाधित हुआ है। केंद्र द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों की मांगें नहीं मानने पर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने पिछले हफ्ते ही सोमवार को पंजाब बंद का आह्वान किया था।

टोल प्लाजा पर जुटे प्रदर्शनकारी किसान

पंजाब बंद सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। किसानों ने धारेरी जट्टन टोल प्लाजा पर धरना दिया, जिससे पटियाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। अमृतसर के गोल्डन गेट पर किसान शहर के प्रवेश बिंदु के पास इकट्ठा होने लगे, जबकि बठिंडा के रामपुरा फूल में उन्होंने सड़कें जाम कर दीं।

बंद के पीछ इन चीजों पर है ढील

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने रविवार को कहा कि सोमवार को पंजाब पूरी तरह से बंद रहेगा, लेकिन आपातकालीन सेवाओं को चालू रहने दिया जाएगा। पंधेर ने कहा, 'फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट जाने वाला कोई भी व्यक्ति या नौकरी के लिए इंटरव्यू देने वाला कोई व्यक्ति या फिर शादी में शामिल होने वाला कोई व्यक्ति इन सभी चीजों को बंद के आह्वान से बाहर रखा गया है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement