Thursday, October 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. स्कूली बच्चों ने मिलकर बनाई इंटरनेशनल स्मगलिंग गैंग, फिर पाकिस्तान से ऐसे मंगवाई करोड़ों की हेरोइन व ड्रग्स; मामला जान पुलिस भी हैरान

स्कूली बच्चों ने मिलकर बनाई इंटरनेशनल स्मगलिंग गैंग, फिर पाकिस्तान से ऐसे मंगवाई करोड़ों की हेरोइन व ड्रग्स; मामला जान पुलिस भी हैरान

पंजाब के फाजिल्का जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस ने खुलासा किया है कि कुछ छात्रों की इंटरनेशनल स्मगलिंग गैंग ने पाकिस्तान से करोड़ों की हेरोइन और ड्रग्स मंगवाई थी। जिन्हें अब गिरफ्तार किया गया है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: May 26, 2024 16:26 IST
पुलिस ने इंटरनेशनल स्मगलिंग गैंंग का किया खुलासा- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुलिस ने इंटरनेशनल स्मगलिंग गैंंग का किया खुलासा

फाजिल्का जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कुछ स्कूली छात्रों के स्मगलिंग गैंग का खुलासा किया गया है। पुलिस ने इस गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के कुछ छात्रों ने मिलकर इंटरनेशनल नार्को स्मगलिंग गैंग बनाया। जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान से करोड़ों की हेरोइन और ड्रग्स मंगवाए। पुलिस ने बताया कि हेरोइन की कीमत 56 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। इस मामले में 6 छात्रों सहित 7 गिरफ्तार की गई है।

पाकिस्तान से मंगवाई करोड़ों की हेरोइन और ड्रग्स

पुलिस व इंटरनेशनल स्मगलिंग गैंंग के सदस्य

Image Source : INDIA TV
पुलिस व इंटरनेशनल स्मगलिंग गैंंग के सदस्य

फाजिल्का पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई गई 5.470 किलो हेरोइन, 40 जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल फोन, 1.7 लाख रुपये, 8.470 ग्राम सोना और 18.970 ग्राम चांदी बरामद की है। साथ ही आरोपियों से एक गाड़ी और 2 मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी नौजवान पिछले 4 महीनों से पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाने का धंधा कर रहे थे।

ऐसे हुई थी इनकी आपस में जान-पहचान

फाजिल्का एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपियों ने पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाई है, जिससे आगे सप्लाई की जाने वाली है। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है। आगे एसएसपी ने बताया कि जांच में यह भी पता चला कि आरोपी जलालाबाद के एक स्टेडियम में आर्मी भर्ती की तैयारी करते थे, जिसे कारण इनकी आपस में जान-पहचान हो गई और इन्होंने मिलकर पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने का धंधा शुरू कर दिया।

(रिपोर्ट- सुनील)

ये भी पढ़ें:

अमृतसर में राहुल गांधी की रैली, कहा- पीएम मोदी और बीजेपी संविधान बदल देंगे

'बीजेपी फ्रीडम ऑफ प्रेस के खिलाफ AAP की मनमानी नहीं चलने देगी', जालंधर में बोले पीएम मोदी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement