Thursday, October 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. हरभजन सिंह ने लोगों से की मतदान करने की अपील, कहा- हर वोट जरूरी, ऐसी सरकार चुनें जो आपके लिए काम कर सके

हरभजन सिंह ने लोगों से की मतदान करने की अपील, कहा- हर वोट जरूरी, ऐसी सरकार चुनें जो आपके लिए काम कर सके

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने शनिवार को जालंधर में मतदान किया। राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने लोगों से मतदान करने की अपील की।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: June 01, 2024 14:43 IST
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने लोगों से मतदान करने की अपील की- India TV Hindi
Image Source : TWITTER@HARBHAJAN_SINGH पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने लोगों से मतदान करने की अपील की

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने शनिवार को पंजाब में अपने गृहनगर जालंधर में मतदान किया। वोट करने के बाद हरभजन ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील भी की। पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। मैं सभी से अपील करूंगा कि वे बाहर आएं, वोट दें और ऐसी सरकार चुनें जो आपके लिए काम कर सके।"

13 संसदीय सीटों के लिए आज एक साथ मतदान

आम चुनाव के अंतिम चरण में पंजाब की सभी 13 संसदीय सीटों के लिए आज एक साथ मतदान हो रहा है। बता दें कि  पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह 2022 में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य बने। इससे पहले 2021 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लिया था। सुबह जल्दी वोट डालने वालों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़, आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार मालविंदर सिंह कांग, BJP उम्मीदवार तरणजीत सिंह संधू, शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार अनिल जोशी, ‘AAP’ उम्मीदवार करमजीत सिंह अनमोल एवं लालजीत भुल्लर तथा पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह शामिल थे। 

मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

पंजाब की कांग्रेस इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अपनी पत्नी के साथ मुक्तसर में वोट डाला। कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला ने अमृतसर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में मतदान किया। संगरूर में मुख्यमंत्री मान ने पंजाब के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की और उम्मीद जताई कि शहरों और ग्रामीण इलाकों में मतदाता बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए आएंगे। मान की पत्नी गुरप्रीत कौर ने भी महिलाओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की। 

1996 के बाद पहली बार BJP और शिअद अकेले लोकसभा चुनाव में हैं

'इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं तथा शिरोमणि अकाली दल (शिअद) तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी 1996 के बाद पहली बार अकेले लोकसभा चुनाव मैदान में हैं। 

ये भी पढ़ें- Train मैनेजर की कितनी होती है सैलरी, कैसे बन सकते हैं?

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement