Wednesday, February 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. अमृतसर पुलिस चौकी के बाहर फेंका गया था हैंड ग्रेनेड, 'चीता' के रिश्तेदार समेत 2 लोग गिरफ्तार

अमृतसर पुलिस चौकी के बाहर फेंका गया था हैंड ग्रेनेड, 'चीता' के रिश्तेदार समेत 2 लोग गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने अमृतसर के गुमटाला पुलिस चौकी के बाहर हथगोला फेंकने में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से हैंड ग्रेनेड और हथियार बरामद हुए। दोनों आरोपी हरप्रीत सिंह और सरवन भोला के गुर्गे हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 29, 2025 8:11 IST, Updated : Jan 29, 2025 8:14 IST
Amritsar, Amritsar News, Amritsar Blast, Amritsar Police Station Blast
Image Source : X.COM/DGPPUNJABPOLICE आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते DGP गौरव यादव।

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने अमृतसर में गुमटाला पुलिस चौकी के बाहर हथगोला फेंकने की घटना में कथित रूप से शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने आरोपियों के पास से हैंड ग्रेनेड और हथियार बरामद किए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए पंजाब के DGP गौरव यादव ने बताया कि आरोपी अमेरिका में रह रहे आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया और तस्कर सरवन भोला के गुर्गे हैं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बग्गा सिंह और पुष्करन सिंह उर्फ सागर के रूप में हुई है।

9 जनवरी को चौकी के बाहर हुआ था धमाका

DGP के मुताबिक, बग्गा सिंह हरियाणा के सिरसा के गुरू तेग बहादुर नगर का निवासी है जबकि पुष्करन सिंह अमृतसर के अमरकोट का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से एक हथगोला और 2 पिस्तौलें बरामद की गई हैं। बता दें कि 9 जनवरी को अमृतसर जिले में गुमटाला पुलिस चौकी के बाहर बहुत तेज आवाज सुनाई थी। पुलिस ने तब किसी धमाके से इनकार करते हुए दावा किया था कि यह ‘कार रेडियेटर’ में हुए धमाके की आवाज थी। घटना के बाद आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

‘चीता का रिश्तेदार है गिरफ्तार आरोपी बग्गा’

गौरव यादव ने बताया कि जांच से खुलासा हुआ है कि बग्गा सिंह कुख्यात तस्कर रंजीत सिंह उर्फ ​​चीता के भाई सरवन भोला का रिश्तेदार है। चीता इस समय 532 किलोग्राम हेरोइन केस में बठिंडा जेल में बंद है। सरवन भी हेरोइन बरामदगी मामले में वॉन्टेड है और NIA ने उस पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। अमृतसर के सहायक महानिरीक्षक सुखमिंदर सिंह मान ने बताया कि पुलिस चौकी पर हमले के बाद पुलिस ने खुफिया ऑपरेशन चलाया और सिरसा से 'चीता' के रिश्तेदार बग्गा सिंह और अमृतसर से पुष्करण सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपियों के पास से विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement