Tuesday, October 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब में कल होंगे ग्राम पंचायत चुनाव, पार्टी के चिन्हों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे कैंडिडेट

पंजाब में कल होंगे ग्राम पंचायत चुनाव, पार्टी के चिन्हों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे कैंडिडेट

कांग्रेस ने ग्राम पंचायत चुनाव को स्थगित करने की मांग की थी। हालांकि, अधिकारियों ने ऐलान कर दिया कि मंगलवार को सरपंच और पंच पद के लिए वोटिंग सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बैलेट पेपर के जरिए होगा।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: October 14, 2024 21:52 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

पंजाब में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ग्राम पंचायत के चुनाव होंगे। हालांकि, नामांकन के दौरान कथित अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस ने चुनाव स्थगित करने की मांग की थी। अधिकारियों ने सोमवार को ऐलान किया कि सरपंच और पंच पद के लिए वोटिंग सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बैलेट पेपर के जरिए होगा। उन्होंने बताया कि वोटों की गिनती मंगलवार शाम से मतदान केंद्र पर की जाएगी। 

पंजाब में 13,000 से अधिक ग्राम पंचायतों के लिए हो रहे चुनाव के लिए 19,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पिछले महीने विधानसभा की ओर से पारित पंजाब पंचायती राज (संशोधन) विधेयक 2024 के मद्देनजर उम्मीदवार राजनीतिक दलों के चिन्हों का इस्तेमाल नहीं करेंगे। पंचायत चुनाव के लिए कुल 1.33 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 70.51 लाख पुरुष और 63.46 लाख महिला मतदाता हैं।

चुनाव स्थगित करने की हुई थी मांग

पंजाब कांग्रेस ने सोमवार को पंचायत चुनाव तीन हफ्ते के लिए स्थगित करने की मांग की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान अनियमितताएं हुईं और उसे डर है कि मतदान के दौरान भी ऐसी ही अनियमितताएं हो सकती हैं। पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त से भी मुलाकात की। बाजवा ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयुक्त से पंचायत चुनाव तीन सप्ताह के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की गईं और कई पर्चों को गलत तरीके से खारिज कर दिया गया। बाजवा ने कहा कि विपक्ष समर्थित कई उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने के दौरान आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिए गए। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत चुनावों के लिए 1 जनवरी 2023 की मतदाता सूची पर विचार किया गया है, न कि लोकसभा चुनावों के लिए एक जनवरी 2024 को जारी मतदाता सूची पर विचार किया गया है।

AAP ने कांग्रेस पर बोला हमला 

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि बाजवा बड़ी हार के डर से चुनाव टालने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को कोई महत्व नहीं दे रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अतीत में उनके कृत्य देखे हैं। इस बार लोगों ने ‘आप’ से जुड़े उम्मीदवारों को सरपंच चुनने का फैसला किया है। लोग पंजाब की तरक्की में योगदान देने के लिए मान सरकार का समर्थन करना चाहती है। कंग ने एक बयान में कहा कि यही कारण है कि अकाली दल और कांग्रेस के नेता चिंतित हैं। 

'आप' नेता ने यह भी आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस और अकाली सरकारों के दौरान पंचायत चुनावों के दौरान व्यापक हिंसा होती थी। कंग ने कहा कि 'आप' सरकार ने इस संस्कृति को समाप्त कर दिया है और चुनावों को अधिक पारदर्शी बना दिया है, इसलिए हमारी सरकार ने फैसला किया है कि सरपंच गांव से होना चाहिए, किसी पार्टी से नहीं। इससे कांग्रेस और अकाली नेता परेशान हैं। इससे पहले भी विपक्षी दलों ने ‘आप’ सरकार पर विपक्ष समर्थित उम्मीदवारों के नामांकन खारिज करने के लिए राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

बहराइच हिंसा पर बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह की आई प्रक्रिया, दोनों समुदाय के लिए कही ये बात

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के फरार आरोपी को लेकर खुलासा, खुद को बताता था 'गैंगस्टर'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement