Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब: बसपा के पूर्व अध्यक्ष जसवीर गढ़ी AAP में शामिल, CM मान ने किया स्वागत

पंजाब: बसपा के पूर्व अध्यक्ष जसवीर गढ़ी AAP में शामिल, CM मान ने किया स्वागत

जसवीर गढ़ी के साथ बसपा की पंजाब इकाई के पूर्व महासचिव जसप्रीत सिंह भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। गत नवंबर में अनुशासनहीनता के आरोप में गढ़ी को बसपा ने पार्टी से निकाल दिया था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 01, 2025 22:36 IST, Updated : Jan 01, 2025 22:36 IST
Bhagwant mann
Image Source : X भगवंत मान ने जसवीर गढ़ी को पार्टी में करवाया शामिल।

चंडीगढ़: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी बुधवार को अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए। पार्टी की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनका पार्टी में स्वागत किया और सामाजिक न्याय और समावेशी शासन के प्रति आप की प्रतिबद्धता का उन्हें आश्वासन दिया।

‘कांशीराम के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित AAP’

बयान में कहा गया है कि गढ़ी के साथ बसपा की पंजाब इकाई के पूर्व महासचिव जसप्रीत सिंह भी आप में शामिल हुए। मान ने गढ़ी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी बाबासाहेब डॉ. बी. आर. आंबेडकर और (बसपा संस्थापक) कांशीराम के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है। हम सब मिलकर समाज के हर वर्ग के लिए न्याय, समानता और अवसर सुनिश्चित करेंगे।’’

नवंबर में बसपा ने किया था निष्कासित

गत नवंबर में अनुशासनहीनता के आरोप में गढ़ी को बसपा ने पार्टी से निकाल दिया था। गढ़ी ने अपने राजनीतिक सफर और आप में शामिल होने के अपने फैसले के पीछे की परिस्थितियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो महीनों से मैं अपनी पूर्ववर्ती पार्टी द्वारा लिए गए फैसले के बारे में चुप रहा। मुझे उम्मीद थी कि वे आत्ममंथन करेंगे और अपनी गलतियों को सुधारेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगा जैसे मेरी राजनीतिक हत्या कर दी गई है और साथ ही कांशीराम जी के साथ खड़े कई नेताओं को दरकिनार कर दिया गया है।’’

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement