Wednesday, February 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब में जानलेवा बना कोहरा, पिकअप वैन ने ट्रक को मारी टक्कर, सड़क पर बिछ गईं लाशें, 9 की मौके पर मौत

पंजाब में जानलेवा बना कोहरा, पिकअप वैन ने ट्रक को मारी टक्कर, सड़क पर बिछ गईं लाशें, 9 की मौके पर मौत

घने कोहरे के चलते सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसा इतना भीषण था कि मौके चीख पुकार मच गई। घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 31, 2025 12:19 IST, Updated : Jan 31, 2025 12:37 IST
सड़क हादसा
Image Source : X/GROK (AI) सड़क हादसा

पंजाब के फिरोजपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को जिले में कोहरे के बीच एक पिकअप वैन ने कैंटर ट्रक को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि पिकअप वैन और ट्रक के बीच ये दुर्घटना गुरुहरसहाय उप-मंडल के गोलू का मौर गांव के पास हुई है। 

घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती

गुरुहरसहाय के पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह ने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल (SSF) की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को गुरुहरसहाय, जलालाबाद के नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया और गंभीर रूप से घायलों में से कुछ को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।

वैन में सवार थे 20 से अधिक लोग

पुलिस ने कहा कि पिकअप वैन में 20 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर वेटर के रूप में काम करने वाले लोग थे, जो जलालाबाद में एक समारोह में भाग लेने जा रहे थे। प्रारंभिक जांच के दौरान यह सामने आया कि कोहरे के कारण पिकअप वैन चालक ने अपने वाहन पर संतुलन खो दिया और ट्रक में टक्कर मार दी। इस कारण भीषण सड़क हादसा हो गया।

पंजाब समेत उत्तर भारत में घना कोहरा

बता दें कि पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह और रात के समय घना कोहरा रहता है। इसके चलते सड़कों पर विजिबिलिटी कम रहती है। वाहनों के टकराने की आशंका बनी रहती है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement