पंजाब के फाजिल्का जिले में कथित तौर पर भूमि विवाद के चलते एक व्यक्ति और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यहां के पक्का गांव में बृहस्पतिवार शाम को दो गुटों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने गोली चला दी, जिसमें अवतार सिंह (55) और उनके बेटे हरमीत सिंह को गोली लग गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
अवतार के भाई कारज सिंह ने दावा किया कि पक्का गांव में उनके भाई ने करीब आठ एकड़ जमीन पट्टे पर ली थी। यह जमीन पहले उसी गांव के रहने वाले पलविंदर सिंह को पट्टे पर दी हुई थी।
जमीन विवाद में हत्या
कारज ने बताया कि जमीन मालिक के साथ कुछ विवाद के कारण जमीन का पट्टा पलविंदर सिंह के हाथ से निकल गया जिसके कारण वह जमीन मालिक से नाराज हो गया। कारज ने बताया, "कल शाम जब मेरा भाई अपने बेटे हरमीत के साथ खेतों में गया तो पलविंदर सिंह ने उनके खेतों में पानी की आपूर्ति बंद कर दी और कहा कि वे कहीं और से पानी लाएं।" उन्होंने कहा, "इस दौरान झड़प बढ़ गई और पलविंदर और उसके साथियों ने मेरे भाई और उसके बेटे पर कई गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए।"
पुलिस का बयान
जलालाबाद के पुलिस उपाधीक्षक अचरू शर्मा ने कहा कि आरोपियों ने 315 बोर की बंदूक समेत दो हथियारों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है। (इनपुट- पीटीआई भाषा)
यह भी पढ़ें-
भगवंत मान का बड़ा ऐलान, AAP हरियाणा की सभी 90 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव
भारतीय जमीन पर आतंक फैलाने की साजिश, चीन निर्मित पिस्टल और कई राउंड्स गोलियां बरामद