Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. शंभू बॉर्डर पर आज भी जबरदस्त बवाल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, किसानों ने जत्था वापस बुलाया

शंभू बॉर्डर पर आज भी जबरदस्त बवाल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, किसानों ने जत्था वापस बुलाया

हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर मार्च करने की घोषणा की है।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Mangal Yadav Published : Dec 14, 2024 6:40 IST, Updated : Dec 14, 2024 14:14 IST
शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले
Image Source : ANI शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले

चंडीगढ़ः  किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे किसान और पुलिस एक बार बार फिर से आमने-सामने हैं। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है। पुलिस द्वारा आगे नहीं जाने देने पर किसानों ने अपने जत्थे को वापस बुला लिया है।

शंभू बॉर्डर पर पहुंचे कांग्रेस नेता और पूर्व पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि एक तरफ सरकार कह रही है कि हम किसानों को नहीं रोक रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ वे आंसू गैस और अन्य चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जब नेता विरोध करने के लिए दिल्ली जाते हैं तो क्या वे अनुमति लेते हैं? किसान केवल अपनी फसलों के लिए एमएसपी चाहते हैं। हम हमेशा किसानों का समर्थन करेंगे। 

किसानों को दिल्ली की ओर बढ़ने से रोका गया

इससे पहले किसानों ने जैसे ही दिल्ली की तरफ कूच शुरू किया हरियाणा पुलिस ने रोक दिया। किसानों ने पुलिस से कहा कि हमें दिल्ली जाने की इजाजत दी जानी चाहिए। राष्ट्रीय राजधानी में जाकर विरोध करना हमारा अधिकार है, हमारी आवाज नहीं दबाई जानी चाहिए।

वहीं, अंबाला एसपी का कहना है कि अगर आप दिल्ली जाना चाहते हैं तो आपको उचित अनुमति लेनी होगी और एक बार आपको अनुमति मिल जाएगी तो हम आपको जाने देंगे। कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। हम आपसे अपील करते हैं कि आप यहां शांति से बैठें और नियमों का पालन करें। 

अंबाला के कई गांवों में इंटरनेट बंद

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए अंबाला के कई गांवों में इंटरनेट सेवा को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस दौरान लोग फोन पर बात कर सकेंगे। इन जगहों पर इंटरनेट 17 दिसंबर तक सस्पेंड रहेगा। 

पहले भी कर चुके हैं दिल्ली कूच की कोशिश

गौरतलब है कि रविवार को प्रदर्शनकारी किसानों को शंभू सीमा से दिल्ली तक अपना पैदल मार्च स्थगित करना पड़ा था, क्योंकि उनमें से कुछ हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने से घायल हो गए थे, जिन्होंने एक बार फिर प्रदर्शनकारियों द्वारा पंजाब-हरियाणा सीमा से आगे जाने के प्रयास को विफल कर दिया था। किसान यूनियनों के अनुसार, किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की बिगड़ती सेहत के कारण उन्हें अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित करना पड़ा, जो 26 नवंबर से आमरण अनशन पर हैं।  

पंजाब के किसान नेताओं से मिले राकेश टिकैत

  
वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने भी शुक्रवार को पंजाब के किसान नेताओं से मुलाकात की और संयुक्त लड़ाई के लिए किसान समूहों की एकजुटता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल हमारे बड़े नेता हैं और हम उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं, पूरे देश के किसान चिंतित हैं। सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। ऐसा नहीं लगता कि डल्लेवाल तब तक अपना आमरण अनशन वापस लेंगे, जब तक सरकार बातचीत नहीं करती और उनकी मांगें पूरी नहीं करती।

टिकैत ने दी सरकार को चेतावनी

टिकैत ने यह भी चेतावनी दी कि केंद्र को किसानों की ताकत दिखानी होगी और इसके लिए दिल्ली को अब निरस्त कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले आंदोलन की तरह सीमाओं पर नहीं घेरना होगा, बल्कि केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे) से राष्ट्रीय राजधानी को घेरना होगा। उन्होंने कहा कि एक बार फिर 4 लाख ट्रैक्टरों की जरूरत है।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement