Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. किसानों संग बैठक पर भगवंत मान बोले- मैं बैठक रद्द कर देता हूं, आप मोर्चा जारी रख सकते हैं

किसानों संग बैठक पर भगवंत मान बोले- मैं बैठक रद्द कर देता हूं, आप मोर्चा जारी रख सकते हैं

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों से मुलाकात को लेकर बयान दिया है और नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पंजाब धरना राज्य बनता जा रहा है। मेरी नरमदिली को यह मत समझिए की मैं कार्रवाई नहीं करता।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Mar 04, 2025 13:45 IST, Updated : Mar 04, 2025 13:45 IST
farmer leaders statement on meeting with him CM Bhagwant Mann says this
Image Source : ANI किसानों संग बैठक पर भगवंत मान ने कही ये बात

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसान नेताओं संग हुई बैठक को लेकर बयान दिया है। सीएम भगवंत मान ने कहा, "मैंने किसानों से कहा कि हर दिन आप 'रेल रोको', 'सड़क रोको' विरोध प्रदर्शन करते हैं। इससे पंजाब को भारी नुकसान हो रहा है। राज्य को आर्थिक नुकसान हो रहा है। पंजाब 'धरना' का राज्य बनता जा रहा है। मेरी नरमदिली को यह मत समझिए कि मैं कार्रवाई नहीं करता। मैं 3.5 करोड़ लोगों का संरक्षक हूं। मुझे सभी का ख्याल रखना है। बैठक में, मैंने उनसे अगले दिन (5 मार्च को) विरोध के बारे में पूछा, और उन्होंने कहा कि यह जारी रहेगा। तो, मैंने उनसे कहा कि आपने मुझे एक घंटे तक क्यों बैठाया?"

भगवंत मान ने किसान आंदोलन पर दिया बयान

उन्होंने कहा कि मैं वास्तव में उठकर चला गया। मैंने उनसे कहा कि मैंने डर के कारण बैठक नहीं बुलाई, मैं उनसे पहले भी मिल चुका हूं, कि मैं आपका दोस्त हूं। लेकिन अगर आप मुझसे कहते हैं कि बैठक के साथ मोर्चा जारी रहेगा, तो मैं बैठक रद्द कर देता हूं और आप मोर्चा जारी रख सकते हैं।" इस बीच पंजाब की भगवंत मान सरकार ने 5 मार्च को प्रस्तावित किसानों के धरने से पहले किसान नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से 5 मार्च को चंडीगढ़ में होने वाले धरना प्रदर्शन से पहले कई किसान नेताओं को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने पंजाब के विभिन्न किसान संगठन के नेताओं के घरों पर छापेमारी की है। 

सोमवार को लिया एक्शन

बता दें कि सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही थी। बैठक के बेनतीजा रहने के बाद किसानों ने 5 मार्च को चंडीगढ़ में धरना, विरोध प्रदर्शन और मार्च करने का ऐलान किया था। इससे पहले कि किसान चंडीगढ़ कूच कर पाते, पुलिस ने बठिंडा जिले में करीब एक दर्जन जगहों पर छापेमारी की और कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि किसान नेताओं और मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक में काफी तल्खी देखने को मिली थी। किसान नेताओं ने दावा किया था कि ‘नाराज’ मुख्यमंत्री भगवंत मान ‘बिना किसी उकसावे के बैठक से चले गए।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement