Thursday, April 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने खत्म किया अनशन, रवनीत सिंह बिट्टू ने की थी ये अपील

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने खत्म किया अनशन, रवनीत सिंह बिट्टू ने की थी ये अपील

पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपनी अनिश्चितकालीन अनशन को समाप्त कर दिया है। बता दें कि इससे पहले भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने उनसे अनशन को खत्म करने की अपील की थी।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Apr 06, 2025 15:50 IST, Updated : Apr 06, 2025 15:50 IST
Farmer leader Jagjit Singh Dallewal ended his hunger strike Ravneet Singh Bittu had made this appeal
Image Source : PTI किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने खत्म किया अनशन

पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने फतेहगढ़ साहिब में किसान महापंचायत में अपना अनिश्चितकालीन अनशन को समाप्त कर दिया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने शनिवार को पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त करने और किसानों की मांगों पर चर्चा के लिए केंद्र के साथ बातचीत के लिए आगे आने की अपील की। बिट्टू ने एक बयान में कहा, ‘‘आपका स्वास्थ्य अधिक महत्वपूर्ण है, और आपका जीवन पंजाब के लोगों के लिए कीमती है क्योंकि किसानों और कृषि मजदूरों के संघर्ष के लिए आपके नेतृत्व की हमेशा आवश्यकता होगी।’’ 

रवनीत सिंह बिट्टू ने की डल्लेवाल से अपील

केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री ने कहा कि हाल ही में संपन्न संसद सत्र के दौरान सभी मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने डल्लेवाल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनकी कुशलता की कामना की। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने किसानों की मांगों पर चर्चा के लिए उनके साथ कई बैठकें की हैं और वह बातचीत जारी रखना चाहती है। बिट्टू ने डल्लेवाल से अपना आमरण अनशन समाप्त करने और केंद्र के साथ बातचीत के लिए आगे आने की अपील की। 

रवनीत सिंह बिट्टू बोले- हम किसानों के दर्द को समझते हैं

उन्होंने कहा कि वह किसानों का दर्द समझते हैं क्योंकि उनका संबंध भी एक किसान परिवार से है। डल्लेवाल पिछले साल 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं और बृहस्पतिवार को उन्हें पटियाला के एक निजी अस्पताल से छुट्टी दी गई। उन्होंने दोहराया कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित किसानों की मांगें पूरी होने तक उनका अनशन जारी रहेगा। बता दें कि बीते दिनों पंजाब पुलिस ने पंजाब और हरियाणा की सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों को हटा दिया था। 

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement