Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. अमृतसर: स्वर्ण मंदिर के पास फिर धमाके की आवाज, पांच लोग गिरफ्तार

अमृतसर: स्वर्ण मंदिर के पास फिर धमाके की आवाज, पांच लोग गिरफ्तार

पंजाब के अमृतसर में कल रात एक बार फिर तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके की आवाज स्वर्ण मंदिर के बेहद करीब सुनी गई है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : May 11, 2023 6:57 IST, Updated : May 11, 2023 10:21 IST
अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास धमाके की आवाज
Image Source : ANI अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास धमाके की आवाज

पंजाब के अमृतसर में कल रात एक बार फिर तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके की आवाज स्वर्ण मंदिर के बेहद करीब सुनी गई है। धमाके की आवाज का पता लगते ही फौरन बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और जांच में जुट गए। इससे पहले 8 मई को भी अमृतसर के ही हेरिटेज स्ट्रीट के पास एक धमाका हुआ था। इसमें एक शख्स घायल हो गया था। ये धमाका भी स्वर्ण मंदिर के करीब हुआ था। पुलिस फिलहाल दोनों ही धमाकों की जांच कर रही है। ये वही जगह जहां 6 मई को भी विस्फोट हुआ था।

पंजाब पुलिस को विस्फोट की संभावना, 5 गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने कहा कि ऐसी संभावना है कि गुरुवार तड़के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के आसपास श्री गुरु राम दास निवास के पास जो तेज आवाज सुनी गई, संभावना है कि यह एक और विस्फोट हो सकता है। पुलिस ने कहा कि संदिग्धों को राउंडअप किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि ये आवाज करीब रात 12.15-12.30 बजे सुनी गई। पत्रकारों से बात करते हुए, पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने कहा, "हमें इमारत के पीछे के कुछ टुकड़े मिले हैं। लेकिन अंधेरा होने के कारण हम इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।" बता दें कि श्री गुरु राम दास निवास सबसे पुराना 'सराय' (लॉज) है। पुलिस कर्मी और फोरेंसिक टीम के सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे और जांच की जा रही है। वहीं पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट किया, ‘‘अमृतसर के कम तीव्रता के धमाकों के मामले सुलझा लिए गए। पांच लोग गिरफ्तार।’’

कुछ दिन पहले ही हुआ था स्वर्ण मंदिर के पास धमाका 
इससे पहले 7 मई को पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास ‘हेरिटेज स्ट्रीट’ पर एक विस्फोट हुआ था जिसमें एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया था। इस धमाके में कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे भी टूटकर बिखर गए थे। पुलिस ने बताया था कि शनिवार रात एक भोजनालय के पास विस्फोट हुआ। विस्फोट की आवाज स्वर्ण मंदिर के एक किलोमीटर के दायरे में सुनी गई थी। पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक विभाग की एक टीम मामले की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें-

कर्नाटक एग्जिट पोल के नतीजे को CM बोम्मई ने किया खारिज, बोले- वापसी करेंगे, 200% विश्वास है

सब-इंस्पेक्टर ने पत्नी के लिए बस में मांगी सीट, नहीं देने पर मुस्लिम युवती से की गई मारपीट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail