Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. अब पंजाब में AAP नेताओं पर शिकंजा, विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा को ED ने हिरासत में लिया

अब पंजाब में AAP नेताओं पर शिकंजा, विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा को ED ने हिरासत में लिया

पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को ईडी ने हिरासत में लिया है। बैंक के पुराने केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें हिरासत में लिया है।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Malaika Imam Published : Nov 06, 2023 15:54 IST, Updated : Nov 06, 2023 16:01 IST
पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा
पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा

दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब में 'आप' के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को हिरासत में लिया गया है। जसवंत सिंह गज्जन माजरा अमरगढ़ से विधायक हैं। बैंक के पुराने केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें हिरासत में लिया है। पूछताछ एवं आगामी कार्रवाई के लिए गज्जन माजरा को ईडी की टीम जालंधर लेकर रवाना हुई है। मलेरकोटला के पास से गज्जन माजरा को हिरासत में लिया गया। विधायक पर करीब 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप है। ईडी पहले भी कई बार जांच कर चुकी है।

7 मई को सीबीआई छापा

बता दें कि 7 मई 2022 को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने जसवंत सिंह गज्जन माजरा के कई ठिकानों पर अचानक से अपनी दस्तक दी थी। सीबीआई द्वारा तब काफी देर तक छापेमारी जारी रही। बताया गया कि छापेमारी के दौरान सीबीआई ने जसवंत सिंह के ठिकानों से 94 साइन किए ब्लैंक चेक, कई आधार कार्ड समेत अहम कागजात बरामद किए थे।

बैंक की शिकायत पर पहुंची थी CBI 

जसवंत सिंह पर करीब 40 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है। संबंधित बैंक ने आप विधायक गज्जन माजरा के खिलाफ सीबीआई में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद सीबीआई ने छापेमारी जैसी बड़ी कार्रवाई की थी।

इस देश में अचानक खून जैसा लाल दिखने लगा आसमान, लोगों ने कहा 'सर्वनाश का समय'

दिल्लीवालों के लिए बड़ी खबर! ऑड-ईवन सिस्टम लागू होगा, इस तारीख से कैलेंडर देखकर ही बाहर निकलें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement