Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ड्रग्स नेटवर्क चलाती थी महिला, अमृतसर में बड़े गिरोह का भंडाफोड़

खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ड्रग्स नेटवर्क चलाती थी महिला, अमृतसर में बड़े गिरोह का भंडाफोड़

ड्रग्स पर लगाम कसने की कोशिशों में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अमृतसर की पुलिस ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ड्रग्स नेटवर्क चलानेवाली महिला को गिरफ्तार किया है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Mar 23, 2025 16:35 IST, Updated : Mar 23, 2025 17:11 IST
Police officer
Image Source : ANI अमृतसर पुलिस

अमृतसर: ड्रग्स के खिलाफ मुहिम में पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अमृतसर पुलिस ने ड्रग्स के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह की सरगना एक महिला है जो खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अपना ड्रग नेटवर्क चलाती थी। इतना ही नहीं इस महिला के तार सीमा पार पाकिस्तान से जुड़े हुए थे।

5.2 किलो हेरोइन बरामद

इस ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ होने के बाद अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा-  "अमृतसर पुलिस ने 5.2 किलो हेरोइन बरामद की है। हमने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह की सरगना मंदीप कौर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अपना ड्रग नेटवर्क चलाती थी। उसके पाकिस्तान में कई ड्रग तस्करों से संबंध थे और वह ड्रोन की मदद से ड्रग्स को हमारी सीमा में भेज रही थी। वह छेहरटा इलाके में दो अन्य लोगों के साथ काम कर रही थी।  एक और आरोपी है, लेकिन हम अभी उसका नाम उजागर नहीं कर रहे हैं।

दरअसल, राज्य सरकार ने मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई तेज कर दी है। प्रदेश में नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के दृढ़ संकल्प को दर्शाने के लिए मादक पदार्थ तस्करों की कई संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया गया है। नशा रोधी कानूनों के प्रवर्तन, पीड़ितों के पुनर्वास और मादक पदार्थों का सेवन रोकने के लिए एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का गठन किया गया है, जिसे ‘एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स’ (एएनटीएफ) के रूप में पुनर्गठित और मजबूत किया गया है। 

20 मार्च को पांच ड्रग तस्करों को किया था गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले 20 मार्च को पंजाब पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ तस्करी और हवाला गिरोह का भंडाफोड़ किया था। साथ ही उनके पास से अवैध हथियार, मादक पदार्थ और नकदी जब्त की गई थी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने  ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तरन तारन पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी और हवाला गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से अवैध हथियार, मादक पदार्थ और नकदी बरामद की गई।’’ डीजीपी ने कहा, ‘‘अभियान के दौरान आरोपियों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं, जिसपर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। दो आरोपियों के पैर में चोटें आईं हैं और उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।’’ 

अधिकारी ने बताया जांच के बाद इकबाल सिंह को गिरफ्तार किया गया जो ‘‘दुबई के मादक पदार्थ गिरोह से जुड़े हवाला लेनदेन का एक प्रमुख सूत्रधार’’ है। डीजीपी ने बताया कि सिंह ने सीमा पार से मादक पदार्थ तस्करी के लिए पिछले तीन माह में 50 करोड़ रुपये के लेन-देन की बात कबूल की है। उन्होंने कहा, ‘‘स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’ डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने सात किलोग्राम अफीम, तीन पिस्तौल (30 बोर), छह मैगजीन, 23. 10 लाख रुपये और एक नोट गिनने की मशीन जब्त की।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement