Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब में नशे की बड़ी खेप बरामद, 105 किलोग्राम हेरोइन के साथ विदेशी ड्रग्स तस्कर गिरोह का हुआ भंडाफोड़

पंजाब में नशे की बड़ी खेप बरामद, 105 किलोग्राम हेरोइन के साथ विदेशी ड्रग्स तस्कर गिरोह का हुआ भंडाफोड़

पंजाब में बॉर्डर पार से ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। पंजाब पुलिस ने 105 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। ड्रग्स तस्कर से जुड़े दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: October 27, 2024 16:46 IST
प्रतीकात्मक फोटो - India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

पंजाब में बॉर्डर पार से ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जहां से 105 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पंजाब पुलिस ने रविवार को बताया कि इसी के साथ विदेश में रह रहे ड्रग्स तस्कर से जुड़े दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पाकिस्तान से ड्रग्स लाने के लिए समुद्री मार्ग का इस्तेमाल किया जाता था और टायरों के बड़े रबर ट्यूब भी बरामद किए गए हैं।

ड्रग्स तस्कर के दो सहयोगी गिरफ्तार 

उन्होंने बताया कि विदेश में रह रहे ड्रग्स तस्कर के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से पांच विदेशी पिस्तौल और एक देसी तमंचा भी बरामद की गई है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में बताया, "पंजाब में एक खुफिया अभियान के दौरान सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है और विदेश में रह रहे मादक पदार्थ तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ ​​नव भुल्लर के दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 105 किलोग्राम हेरोइन, 31.93 किलोग्राम कैफीन एनहाइड्रस, 17 किलोग्राम डीएमआर, पांच विदेशी पिस्तौल और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है।" 

समुद्री मार्ग का इस्तेमाल कर रहे थे

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नवजोत सिंह और लवप्रीत कुमार के रूप में हुई है। गौरव यादव ने बताया, "पाकिस्तान से नशीला पदार्थ लाने के लिए समुद्री मार्ग का इस्तेमाल किया जाता था। टायरों के बड़े रबर ट्यूब भी बरामद किए गए, जिससे पता चलता है कि समुद्री मार्ग के जरिए इनकी तस्करी होती थी।" डीजीपी ने बताया कि इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है। (भाषा)

ये भी पढ़ें-

NCP-शरद पवार गुट ने जारी की 9 प्रत्याशियों की लिस्ट, स्वरा भास्कर के पति का भी नाम; आज ही ज्वाइन की पार्टी

VIDEO: कानपुर में DM आवास परिसर से मिला लापता महिला का कंकाल, जिम ट्रेनर ने हत्या के बाद दफनाया, चार महीने पहले किया था मर्डर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement