Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पाकिस्तान से ड्रग्स आने का नहीं रुक रहा सिलसिला, बीएसएफ ने फिर पकड़ी ड्रोन से लाई जा रही हेरोइन की खेप

पाकिस्तान से ड्रग्स आने का नहीं रुक रहा सिलसिला, बीएसएफ ने फिर पकड़ी ड्रोन से लाई जा रही हेरोइन की खेप

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस की एक संयुक्त टीम ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में ड्रोन का इस्तेमाल कर हेरोइन तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Aug 24, 2023 9:29 IST, Updated : Aug 24, 2023 10:10 IST
Punjab, Drugs
Image Source : IANS बीएसएफ ने पकड़ी ड्रोन से लाई जा रही हेरोइन की खेप

फिरोजपुर: पाकिस्तानी सीमा से लगे राज्य पंजाब में नशीले पदार्थ आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सीमा पर भारी सुरक्षा प्रबंध और चौकसी के बावजूद तस्करों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत-पाक सीमा की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल हर रोज नशीले पदार्थों की खेप पकड़ रही है लेकिन तस्करी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 

एक ड्रोन और हेरोइन का पैकेट मिला 

पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को एक टूटा हुआ ड्रोन और 3.4 किलोग्राम हेरोइन का एक पैकेट मिला। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बुधवार को फिरोजपुर जिले के हजारा सिंह वाला गांव के बाहरी इलाके में बीएसएफ, सेना और पंजाब पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। ऑपरेशन के दौरान, सैनिकों ने नारंगी रंग की पॉलिथीन में लिपटे हेरोइन (लगभग 3.4 किलोग्राम वजन) के संदेह वाले नशीले पदार्थों के एक पैकेट के साथ एक टूटा हुआ ड्रोन बरामद किया।

पिछले दिनों बरामद की गई थी 29 किलो हेरोइन 

वहीं पिछले दिनों भी पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पिछले दिनों तस्करी के एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया था। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बताया कि खुफिया जानकारी के बाद चलाए गए अभियान में उन्हें 29 किलो हेरोइन बरामद हुई थी। उन्होंने बताया, "सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क के खिलाफ खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान में सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में हेरोइन के 26 पैकेट (29.26 किलोग्राम) जब्त किया है और 2 पाक नागरिकों को गिरफ्तार किया है।"

ये भी पढ़ें-

एकतरफ चांद पर पहुंचकर भारत ने बनाया रिकॉर्ड, तो यहां यूट्यूब, ट्विटर पर ISRO की पोस्ट ने बनाया अनोखा कीर्तिमान 

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर दुनिया ने भारत को दी बधाई, पीएम मोदी ने सबको कहा धन्यवाद 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement