मोहाली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को मोहाली के एयरपोर्ट रोड पर स्थित 5 करोड़ रुपये की लागत वाले 'निशान-ए-इंकलाब' प्लाजा का उद्घाटन किया। इस प्लाजा में शहीद भगत सिंह की 30 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा स्थापित की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद भगत सिंह के जीवन और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि यह प्लाजा युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करेगा और शहीद भगत सिंह के सपनों को साकार करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
युवा पीढ़ी से सीएम भगवंत मान ने कही ये बात
मुख्यमंत्री मान ने कहा, 'यह प्लाजा शहीद भगत सिंह के जीवन और दर्शन को फैलाकर हमारी युवा पीढ़ी को उनके महान आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करेगा। हमें उन्हें केवल उनके शहीदी दिवस या जन्मदिन पर ही याद नहीं करना चाहिए, बल्कि हर समय उनकी कुर्बानी और समर्पण को मन में बसाए रखना चाहिए।' उन्होंने आशा जताई कि यह स्थल देश-विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए मार्गदर्शन का स्रोत बनेगा।
‘लोगों की खुशहाली हमारी सरकार का उद्देश्य’
मुख्यमंत्री मान ने शहीद भगत सिंह के योगदान पर आगे बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार ने मोहाली एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा है, जो पूर्व सरकारों की उपेक्षा के बावजूद उनके योगदान को साकार करने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। सीएम मान ने कहा कि यह सुनिश्चित करना कि पंजाब की तरक्की और राज्य के लोगों की खुशहाली शहीदों के सपनों के अनुरूप हो, उनकी सरकार का मुख्य उद्देश्य है।
‘भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद को समाप्त करना होगा’
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए पारदर्शी तरीके से लगभग 50,000 नौकरियां दी हैं और भविष्य में भी इस दिशा में और कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने युवाओं से शहीद भगत सिंह के सपनों का देश बनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, 'शहीद भगत सिंह ने जिस उम्र में मातृभूमि की आजादी की मांग की, उसी तरह हमें भी उनके मार्ग पर चलकर भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और गरीबी को समाप्त करना होगा।'