लुधियाना: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बुधवार को 25,000 लाभार्थियों में से प्रत्येक को 1.75 लाख रुपये के चेक बांटे। इस मद में कुल मिलाकर 101 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई। एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग, विशेषकर कमजोर और वंचित वर्गों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए बाध्य है। पंजाब में सभी को ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ उपलब्ध कराने पर मान ने कहा कि इन कल्याणकारी योजनाओं के लिए पैसा जनता के 'टैक्स' से आता है। उन्होंने कहा कि जो ऐसी योजनाओं के जरिए उन्हें वापस किया जाता है।
‘पिछली सरकारों में फंड भ्रष्ट नेताओं की जेब में जाता था’
सीएम मान ने कहा, पहले की सरकारों के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी, उनके पास लोगों की भलाई के लिए इच्छाशक्ति की कमी थी। उन्होंने दावा किया कि पिछली सरकारों में फंड भ्रष्ट नेताओं की जेब में जाता था, लेकिन हमारी सरकार ने इस चोरी पर लगाम लगाई है। सीएम मान ने कहा, ‘अब फंड का जनता की भलाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है। भ्रष्ट नेताओं के कारण लोगों का राज्य के राजनीतिक नेतृत्व पर से भरोसा उठ गया है।’ मान ने कहा उनकी सरकार राज्य के विकास और जनता के विश्वास को कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
सीएम मान ने रोड एक्सिडेंट में होने वाली मौतों पर चिंता जताई
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए सीएम मान ने कहा, ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के लिए उनकी सरकार ने 'सड़क सुरक्षा बल' की एक पहल पर काम करने का फैसला लिया है। मान ने कहा, ‘पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं में रोजाना लगभग 14 लोगों की जान चली जाती है, सड़कों पर अच्छी तरह से निगरानी करके इन दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है, जिसके लिए 'सड़क सुरक्षा बल' का गठन किया गया है। इस बल को लापरवाही से गाड़ी चलाने, सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने और दुर्घटनाओं को रोकने के कार्य सौंपे जाएंगे।’