Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. 'पूर्व CM चन्नी के भतीजे ने सरकारी नौकरी के लिए एक क्रिकेटर से मांगे 2 करोड़ रुपए', सीएम भगवंत मान का बड़ा आरोप, कही ये बात

'पूर्व CM चन्नी के भतीजे ने सरकारी नौकरी के लिए एक क्रिकेटर से मांगे 2 करोड़ रुपए', सीएम भगवंत मान का बड़ा आरोप, कही ये बात

मान ने कहा कि जब वह पिछले हफ्ते इंडियन प्रीमियर लीग मैच देखने के लिए हिमाचल प्रदेश में थे तो धर्मशाला में पंजाब के एक क्रिकेटर से मिले थे। मान ने कहा, 'मैं उसके नाम का खुलासा नहीं करूंगा। वह पंजाब की टीम में खेलता है।'

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 23, 2023 9:03 IST, Updated : May 23, 2023 9:03 IST
Bhagwant Mann
Image Source : FILE/PTI भगवंत मान

संगरूर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को पूर्व CM चन्नी के भतीजे पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे ने खेल कोटे के तहत सरकारी नौकरी दिलाने के लिए एक क्रिकेटर से दो करोड़ रुपये की मांग की थी। मान ने यह दावा संगरूर के दिरबा और चीमा में तहसील परिसरों की स्थापना के लिए आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए किया। 

हालांकि चन्नी ने मान के आरोपों को खारिज किया और मुख्यमंत्री पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। मान ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि उनकी सरकार ने कार्यभार संभालने के बाद से पूरी तरह योग्यता के आधार पर 29,000 से अधिक युवाओं को नौकरी दी है। मान ने कहा कि जब वह पिछले हफ्ते इंडियन प्रीमियर लीग मैच देखने के लिए हिमाचल प्रदेश में थे तो धर्मशाला में पंजाब के एक क्रिकेटर से मिले थे। 

क्रिकेटर ने खेल कोटे के तहत सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया था: मान

मान ने कहा, 'मैं उसके नाम का खुलासा नहीं करूंगा। वह पंजाब की टीम में खेलता है।' मुख्यमंत्री ने दावा किया कि क्रिकेटर ने उन्हें बताया कि उसने खेल कोटे के तहत सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया था। मान ने कहा कि जब अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री थे, तो क्रिकेटर से कहा गया था कि उसे नौकरी मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि क्रिकेटर और उसके पिता फिर चन्नी से मिले जिन्हें सिंह की जगह मुख्यमंत्री बनाया गया था और चन्नी ने उनसे अपने भतीजे से मिलने के लिए कहा। 

मुख्यमंत्री मान ने दावा किया कि क्रिकेटर ने उन्हें बताया कि वह चन्नी के भतीजे से मिला जिसने नौकरी के एवज में दो करोड़ रुपये की मांग की। बाद में, पत्रकारों से बातचीत में चन्नी ने मान के दावे को खारिज किया और उन पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। (इनपुट:भाषा)

ये भी पढ़ें: 

Weather Today: IMD ने बताया- गर्मी से मिलने वाली है राहत, दिल्ली-NCR समेत जल्द होगी देश के इन हिस्सों में बारिश

शरद पवार बोले- प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हूं, इस बात को लेकर कर रहे हैं काम 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail