Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. दिल्ली से भी बदतर हुए चंडीगढ़ के हालात, AQI @ 427, जहरीली हवा ने बढ़ाया सांसों पर संकट

दिल्ली से भी बदतर हुए चंडीगढ़ के हालात, AQI @ 427, जहरीली हवा ने बढ़ाया सांसों पर संकट

चंडीगढ़ देश के सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले कुछ शहरों में से एक बन गया है। शहर की हवा लगातार खराब हो रही है। गुरुवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 427 दर्ज किया गया। यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: November 14, 2024 16:22 IST
chandigarh air pollution- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO चंडीगढ़ में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंची।

भारत के सबसे सुंदर शहरों में शुमार चंडीगढ़ में गुरुवार को देश में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई और इस मौसम में पहली बार क्षेत्र का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया। हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में भी वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' और 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के अनुसार चंडीगढ़ में दोपहर 12 बजे AQI 427 दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, चंडीगढ़ के सेक्टर-22 स्थित वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन पर एक्यूआई 460, सेक्टर-25 में 365 और सेक्टर -53 में 455 दर्ज किया गया। आंकड़ों के अनुसार, चंडीगढ़ की वायु गुणवत्ता दिल्ली से भी खराब थी, जहां दोपहर 12 बजे एक्यूआई 424 दर्ज किया गया।

सांसद मनीष तिवारी ने की ये मांग

चंडीगढ़ से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया मंच X पर एक पोस्ट में केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से सभी स्कूलों को बंद करने पर विचार करने का आग्रह किया। पिछले कुछ दिनों से केंद्र शासित प्रदेश की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है, जिससे यह देश के सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले कुछ शहरों में से एक बन गया है।

कहां-कितना रहा AQI?

इस दौरान हरियाणा के गुरुग्राम में एक्यूआई 323, पंचकुला में 299, बहादुरगढ़ में 293, हिसार में 289, सोनीपत में 269, कैथल में 246, कुरुक्षेत्र में 223 और यमुनानगर में 228 दर्ज किया गया। पंजाब के अमृतसर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 325, लुधियाना में 211, मंडी गोबिंदगढ़ में 210 और बठिंडा में 192 दर्ज किया गया। एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

अक्टूबर और नवंबर में धान की फसल की कटाई के बाद पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने को अक्सर दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

Delhi Pollution: प्रियंका गांधी ने दिल्ली को बताया 'गैस चेंबर', बोलीं- वायनाड की हवा खूबसूरत

दिल्ली की हवा बिगड़ने पर बीजेपी ने AAP सरकार को घेरा, शहजाद पूनावाला ने यूं जताया विरोध

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement