Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. चंडीगढ़
  4. ‘AAP’ के बागी नेताओं ने शुरू किया ‘इंसाफ मार्च’, नई पार्टी का कर सकते हैं ऐलान

‘AAP’ के बागी नेताओं ने शुरू किया ‘इंसाफ मार्च’, नई पार्टी का कर सकते हैं ऐलान

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के बागी नेताओं ने शनिवार को 180 किलोमीटर लंबा ‘इंसाफ मार्च’ शुरू किया।

Written by: Bhasha
Updated : December 09, 2018 7:29 IST
पंजाब में आम आदमी...
पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के बागी नेताओं ने शनिवार को 180 किलोमीटर लंबा ‘इंसाफ मार्च’ शुरू किया।

बठिंडा (पंजाब): पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के बागी नेताओं ने शनिवार को 180 किलोमीटर लंबा ‘इंसाफ मार्च’ शुरू किया। इस मार्च के समापन पर एक नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया जा सकता है। सुखपाल सिंह खैरा की अगुवाई में ये ‘इंसाफ मार्च’ शुरू हुआ। खैरा को ‘आप’ ने उस वक्त पार्टी से निकाल दिया था जब पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाए जाने पर उन्होंने बगावत कर दी थी। 

आयोजकों ने कहा कि वे 2015 में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी से जुड़े मामलों में इंसाफ मांग रहे हैं। इस मार्च में ‘आप’ से निलंबित किए जा चुके पटियाला से लोकसभा सांसद धर्मवीर गांधी, ‘आप’ से निष्कासित विधायक कंवर संधु, लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस, दल खालसा के बाबा हरदीप सिंह और गैंगस्टर से समाजसेवी बने लखा सिधाना शामिल हैं। 

उन्होंने तलवंडी साबो में दमदमा साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद मार्च शुरू किया। ये मार्च पटियाला में 16 दिसंबर को खत्म होगा। और, तभी बागी नेता एक नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं, ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Chandigarh News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement