कोरोना वायरस पर रोक लगाने के लिए पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बता दें कि आज सुबह ही केंद्र सरकार ने राज्यों से लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए थे। बता दें कि पंजाब ने पहले ही पूरे राज्य में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन लागू कर रखा है। बता दें कि पंजाब में अब तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव मामलों की संख्या 21 पहुंच चुकी है, वहीं एक शख्स की मौत हो चुकी है।
पंजाब सरकार के अधिकारी ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मुख्स सचिव और डीजीपी से मशविरा के बाद पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। इस आदेश के तहत राज्य में लोगों को किसी भी प्रकार से बाहर निकलने की मनाही होगी। कर्फ्यू में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।