पंजाब में रबी फसल की कटाई शुरू हो चुकी है। लेकिन लॉकडाउन के बीच अब किसानों के सामने बड़ी मुश्किल अपनी फसल मंडी तक लाने और बेचने की है। इस बीच पंजाब सरकार ने अपने किसानों को बड़ी राहत दी है। राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ऐलान करते हुए बताया कि पंजाब में किसान अपनी फसल लेकर मंडी आ सकेंगे। उन्हें मंडी आने पर कोई रोक का सामना नहीं करना पड़ेगा।
देश में भर कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन लागू है। पूरे पंजाब में करीब 3 हफ्तों से
कर्फ्यू जारी है। ऐसे में गेंहू कटाई के सीजन की शुरुआत को देखते हुए राज्य के लाखों किसान राज्य सरकार पर निगाहें लगाए हुए थे। इस बीच आज फैसला लेते हुए सरकार ने किसानों को मंडी तक आने की छूट दे दी है। राज्य शासन ने प्रदेश की मंडियों में किसानों को कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए एहतियातन कदम उठाने को भी कहा है।
पंजाब में सामने आए कम्युनिटी ट्रांसफर के मामले
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि उनके राज्य में हाल में आए 27 नए कोरोना वायरस मामले ऐसे हैं जिनको सामाजिक तौर पर कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है। यानि ये मामले ऐसे हैं जो विदेश से या किसी दूसरे राज्य से पंजाब नहीं आए हैं लेकिन संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से इनको कोरोना वायरस हुआ है। एक तरह से मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने माना है कि पंजाब में कोरोना वायरस का कम्युनिटी फैलाव शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की एक पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी है।