Thursday, October 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब की 4 सीटों पर उपचुनाव, चुनावी मैदान में होंगे 3 महिला समेत 45 प्रत्याशी

पंजाब की 4 सीटों पर उपचुनाव, चुनावी मैदान में होंगे 3 महिला समेत 45 प्रत्याशी

पंजाब की बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिदड़बाहा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, क्योंकि इन सीटों के विधायक अब संसद सदस्य बन चुके हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: October 31, 2024 20:37 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। इस उपचुनावों के लिए नामांकन वापस लेने का बुधवार अंतिम दिन था। नाम वापस लेने की आखिरी तिथि समाप्त होने के बाद तीन महिलाओं समेत कुल 45 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। राज्य की बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिदड़बाहा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, क्योंकि इन सीटों के विधायक अब संसद सदस्य बन चुके हैं। 

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, डेरा बाबा नानक सीट पर 11 उम्मीदवार, गिद्दड़बाहा और बरनाला विधानसभा क्षेत्रों में 14-14 और चब्बेवाल में 6 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन चार सीटों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। खास बात यह है कि जो लोग सांसद बने हैं, उनके करीबी या पारिवारिक सदस्य इस बार चुनाव मैदान में हैं।

कहां से किसे मिला टिकट?

गिदड़बाहा सीट से सांसद बने अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। डेरा बाबा नानक से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर चुनावी मैदान में हैं। वहीं, चब्बेवाल से सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के पुत्र इंशाक चब्बेवाल चुनाव मैदान में हैं। बरनाला को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर पहले कांग्रेस का कब्जा था।

पंजाब की सियासत में मुख्य रूप से तीन पार्टियां हैं- आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, और बीजेपी। आम आदमी पार्टी वर्तमान में पंजाब की सत्ताधारी पार्टी है। वहीं, कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है, जो सत्ता में वापसी का प्रयास कर रही है। अब तक कमजोर मानी जाने वाली बीजेपी इस उपचुनाव से अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में है। इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल ने उपचुनाव लड़ने से साफ मना कर दिया है।

ये भी पढ़ें- 

समाज को बांटने वालों पर CM योगी का प्रहार, कहा- उनमें रावण-दुर्योधन का DNA

दिवाली के मौके पर घर में पसरा मातम, गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से शख्स की मौत, पत्नी गंभीर घायल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement