
अमृतसरः पंजाब के अमृतसर जिला प्रशासन ने दो कथित कुख्यात मादक पदार्थ तस्करों के घर को ढहा दिया। आरोपी अनवर गिल और अभि के घर को बुलडोजर से ढहा दिया गया। अभियान की निगरानी कर रहे पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने यहां जारी एक बयान में मादक पदार्थ तस्करों को चेतावनी दी कि अवैध गतिविधियों में शामिल व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आरोपियों पर दर्ज हैं कई मामले
भुल्लर के अनुसार, गिल के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) और शस्त्र अधिनियम का एक-एक मामला सहित कुल पांच मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि अभि के खिलाफ भी एनडीपीएस अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी चचेरे भाई हैं और एक ही घर में रहते हैं। इस अभियान के दौरान पुलिस उपायुक्त आलम विजय सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त शिवदर्शन सिंह और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
पुलिस ने मादक पदार्थ-आतंकी हवाला नेटवर्क को किया ध्वस्त
वहीं, पंजाब पुलिस के मादक पदार्थ निरोधक कार्य बल (एएनटीएफ) ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 5.09 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोमवार को कहा कि इसी के साथ ही पुलिस ने एक ‘मादक पदार्थ आतंक हवाला नेटवर्क’ को ध्वस्त किया है, जिस गिरोह का सरगना, पाकिस्तानी मादक पदार्थ के तस्कर के संपर्क में पाया गया है।
उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ के पांच तस्कर, इस तस्करी से होने वाली कमाई का हवाला के जरिए पहुंचाने वाले तीन लोगों और तीन हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मादक पदार्थ के गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान अमृतसर के राम तलाई निवासी हरजिंदर सिंह उर्फ अजय (26), अमृतसर की गुरु नानक कॉलोनी के हरमनजीत सिंह उर्फ हैरी (27), अमृतसर के छेहरटा निवासी सागर (28), हुसनपुरा के कलां बटाला निवासी लवदीप सिंह (30) उर्फ लाला और अमृतसर के कक्कड़ निवासी हरभज सिंह (30) उर्फ भेजा के रूप में हुई।