Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट का नाम बदलने की अपील, बीजेपी नेता ने PM मोदी को लिखा पत्र

जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट का नाम बदलने की अपील, बीजेपी नेता ने PM मोदी को लिखा पत्र

आदमपुर एयरपोर्ट का नाम बदलने के लिए पंजाब के बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। पीएम ने होशियारपुर में अपनी एक चुनावी रैली में कहा था कि उनकी इच्छा है कि आदमपुर एयरपोर्ट का नाम गुरु रविदास के नाम पर रखा जाए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 13, 2024 20:24 IST, Updated : Jun 13, 2024 20:24 IST
पंजाब इकाई के बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़
Image Source : PTI पंजाब इकाई के बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़

बीजेपी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट का नाम गुरु रविदास के नाम पर रखने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 30 मई को पंजाब के होशियारपुर में अपनी एक चुनावी रैली में कहा था कि उनकी इच्छा है कि आदमपुर एयरपोर्ट का नाम गुरु रविदास के नाम पर रखा जाए। उन्होंने कहा था कि गरीबों का कल्याण उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें गुरु रविदास एक प्रमुख प्रेरणा हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने 10 मार्च को आदमपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवनों का डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया था। पंजाब भाजपा प्रमुख जाखड़ ने अपने पत्र में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। जाखड़ ने कहा, "भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर आपके तीसरे कार्यकाल ने देश के लोगों, खासकर पंजाब के लोगों को नई ऊर्जा दी है और वे आपको विकसित भारत के प्रतीक के रूप में देखते हैं। पंजाब के लोगों की ओर से मैं आपको इस ऐतिहासिक दुर्लभ उपलब्धि के लिए बधाई देना चाहता हूं।" 

सुनील जाखड़ ने पत्र में क्या कहा?

उन्होंने कहा, "मैं इस अवसर पर आपका ध्यान दो मुद्दों की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं, जिनका लोगों के मन पर गहरा भावनात्मक-आध्यात्मिक प्रभाव है। ये मुद्दे समाज के प्रति आपकी प्रतिबद्धता से भी मेल खाते हैं।" भाजपा नेता जाखड़ ने कहा, "पंजाब की अपनी हालिया यात्रा के दौरान आपने जो कहा था, उसके अनुसार आदमपुर एयरपोर्ट का नाम 15वीं शताब्दी के आध्यात्मिक संत गुरु रविदास के नाम पर रखना भारत को जोड़ने वाली विविधता में आध्यात्मिकता के चरित्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह पंजाब के लोगों की लंबे समय से लंबित मांग भी रही है।" 

गुरु रविदास मंदिर का पुनर्निर्माण

जाखड़ ने प्रधानमंत्री से यह भी अनुरोध किया कि दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में गुरु रविदास मंदिर का पुनर्निर्माण किया जाना है, इसलिए मंदिर के आस-पास के क्षेत्र को एक शांत उद्यान के रूप में विकसित करने पर विचार करना उचित होगा। (भाषा)

ये भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement