Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. लुधियाना में कारोबारी पर बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोगों को लगी गोली

लुधियाना में कारोबारी पर बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोगों को लगी गोली

लुधियाना के खुड्ड मोहल्ला इलाके में गोली चली है। अज्ञात बदमाशों ने तीन दुकानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे दो लोगों को गोली लगी है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: November 08, 2024 20:52 IST
बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

लुधियानाः पंजाब के लुधियाना में एक जूता कारोबारी पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए थे। मामला लुधियाना के खुड्ड मोहल्ला का है। देर शाम बदमाशों ने प्रिंकल नामक जूता कारोबारी की तीनों दुकानों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। दो गोलियां प्रिंकल को लगी है और दो गोलियां उसकी कारोबारी पार्टनर महिला को भी जा लगी हैं। गोली लगने से दोनों घायल हो गए हैं। 

आपसी रंजिश का बताया जा रहा मामला

गोलियों की आवाज़ सुनते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक हमलावर मुंह में कपड़ा बांधकर आए थे। प्रिंकल के सिर के पास गोली लगी है और महिला के पीठ पर गोली लगने की सूचना है। पुलिस को मौके से कुछ चले हुए कारतूसों के बोर भी मिले है। यह मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि एक अन्य जूता कारोबारी हनी सेठी के साथ इसका विवाद भी चल रहा है। फिलहाल पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुट गई है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।

स्कूटी सवार ने की पुलिस पर फायरिंग

वहीं, लुधियाना के जस्सिया रोड पर पुलिस की नाकाबंदी के दौरान जब एक्टिवा सवार एक राहगीर को पुलिस ने रोकना चाहा तो उसने पुलिस पर अचानक गोलियां चला दीं। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग। इससे स्कूटी सवार घायल हो गया। घायल की पहचान टिब्बा रोड निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है, जो कि एक आपराधिक पृष्ठभूमि वाला है व्यक्ति है। क्रॉस फायरिंग में बदमाश के घायल होने की सूचना अधिकारियों को मिली तो पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

फिलहाल घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से अवैध पिस्तौल और एक एक्टिवा को बरामद कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

रिपोर्ट- तुषार भारती, लुधियाना 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement