Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब में नवनिर्वाचित सरपंचों को लुधियाना में दिलाई जाएगी शपथ, CM मान और केजरीवाल होंगे शामिल

पंजाब में नवनिर्वाचित सरपंचों को लुधियाना में दिलाई जाएगी शपथ, CM मान और केजरीवाल होंगे शामिल

शपथ समारोह में 19 जिलों के 10031 सरपंचों को शपथ दिलाई जाएगी। समारोह की अध्यक्षता पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान करेंगे, जिसमें AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 06, 2024 20:24 IST, Updated : Nov 06, 2024 20:25 IST
arvind kejriwal and bhagwant mann
Image Source : FILE PHOTO अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान

पंजाब के लुधियाना में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह 8 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान करेंगे, जिसमें AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद, राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने उपायुक्त जितेंद्र जोरवाल और पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल के साथ मिलकर राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। इस समारोह में नवनिर्वाचित सरपंच शपथ लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि समारोह के अलावा मान और केजरीवाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पंचायत चुनाव पिछले महीने हुए थे।

19 जिलों के 10031 सरपंचों को दिलाई जाएगी शपथ

वहीं, शपथ को लेकर सरपंचों से पूछा जा रहा है कि वह किस भाषा में शपथ लेंगे। पंचायत विभाग की ओर से शपथ समारोह संबंधी लिखित फॉर्म सरपंचों को भेज दिए गए हैं। हालांकि, सरकार पहले गांव सराभा में समारोह आयोजित करने की तैयारी कर रही थी। शपथ समारोह में 19 जिलों के 10031 सरपंचों को शपथ दिलाई जाएगी। जिन चार जिलों में उपचुनाव हो रहे हैं, वहां के सरपंचों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि, दूसरी स्टेज में जिलावार पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, इस मामले को लेकर बैठकों का दौर भी चल रहा है।

सभी कैबिनेट मंत्री रहेंगे मौजूद

बताया जा रहा है कि इस समारोह में सभी कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। आपको बता दें, कांग्रेस की सरकार के समय में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह थे, उस समय चुने गए सरपंचों को पटियाला में शपथ दिलाई गई थी। उससे पहले अकाली भाजपा के समय बठिंडा में यह समारोह हुआ था। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

'चाहे हिंदू हो या सिख सबको किया विभाजित', जस्टिन ट्रूडो पर भड़के केंद्रीय मंत्री बिट्टू, गुस्से में कह दी बड़ी बात

कनाडा में खालिस्तानियों के आतंक पर आया मान का बयान, जानें पंजाब के सीएम ने क्या कहा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement