बठिंडा पंजाब की लोकसभा सीटों में से एक सीट है। सूबे में कुल 13 लोकसभा की सीटें हैं। बठिंडा लोकसभा सीट के अधीन लंबी, भुचोमंडी, बठिंडा शहर, बठिंडा ग्रामीण, तलवंडीसाबो, मौर, मनसा, शार्दुलगढ़, बुधलाड़ा सहित कुल 9 विधानसभा सीटें आती हैं। वर्तमान में बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर सांसद हैं। यहां एसएडी और कांग्रेस मुख्य पार्टी है। 2019 के लोकसभा चुनाव में हरसिमरत कौर बादल ने 21,772 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 41.00 फीसदी वोट शेयर के साथ 4,92,824 वोट मिले थे।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को हराया था, जिन्हें 4,71,052 वोट मिले थे। वहीं लोकसभा चुनाव 2014 में हरसिमरत कौर बादल को 43.73 फीसदी वोट के साथ 5,14,727 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल को 42.09 फीसदी वोट के साथ 4,95,332 वोट मिले थे। बता दें कि हरसिमरत कौर बादल ने मनप्रीत सिंह बादल को 19,395 वोटों से हराया था। बता दें कि वर्तमान में यहां से इस बार आम आदमी पार्टी ने गुरमीत सिंह खुदियान को टिकट दिया है। वहीं शिरोमणि अकाली दल ने हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस ने जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू को उम्मीदवार बनाया है।